बंगाल ने 'कूल-कूल' दीदी को पहनाया ताज, असम में 'बीजेपी की जय'

पांच राज्यों के चुनावों में अनोखे, फिल्मी गानों के अंदाज में तैयार किए गए स्लोगन सोशल मीडिया से लेकर पार्टियों के पोस्टर्स पर छाए रहे.

Advertisement
ममता बनर्जी ममता बनर्जी

प्रियंका झा

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं. चुनाव से पहले हर पार्टी ने जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत की. लेकिन इस जीत में अनोखे नारों ने भी तड़का लगाया. कई नारे तो गानों की तरह पेश किए गए. पश्चिम बंगाल में लोगों ने TMC के 'कूल-कूल' स्लोगन तो असम में बीजेपी के नारों ने लोगों का ध्यान खींचा.

Advertisement

1. ठंडा-ठंडा, कूल-कूल, अबर जीतबे तृणमूल

2. असम का विकास बीजेपी के साथ.

3. हमारा संकल्प 'बीजेपी की जय'.

4. हम जो कहते हैं, वो करते है.

5. हमने जो कहा, वह कर के दिखाया.

6. हम कहते नहीं, बस करके दिखाते हैं.

7. LDF आएगी, सब ठीक हो जाएगा.

8. केरल एट इट्स रोड्स एंड, बीजेपी टू शो द वे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement