पीएम मोदी-ट्रंप की वॉल पेंटिंग से छेड़छाड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

मोटेरा स्टेडियम की दीवारों पर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पेंटिंग बनाई गई है. सोशल मीडिया पर उन दीवारों की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. लेकिन कुछ तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करके लोग उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पेंटिंग (फोटो-PTI) पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पेंटिंग (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

  • फेसबुक पोस्ट में छेड़छाड़ वाली फोटो की जा रही शेयर
  • तस्वीरों को देखकर पता चला कि फोटोशॉप किया गया है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले सप्ताह 24-25 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. अहमदाबाद से लेकर आगरा तक ट्रंप के स्वागत में तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं.

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम की दीवारों पर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पेंटिंग बनाई गई है. दीवार पर यूएस-इंडिया जैसे नारे लिखे हुए हैं. सोशल मीडिया पर उन दीवारों की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. लेकिन कुछ तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करके लोग उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

एक फेसबुक पोस्ट में तस्वीर है जिसमें अहमदाबाद में दीवार पर मोदी-ट्रंप की तस्वीर की बगल में एक आदमी पेशाब करता हुआ नजर आ रहा है जबकि असली फोटो समाचार एजेंसी एपी की है जिससे छेड़छाड़ करके लोग फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं.

फेसबुक पर शेयर हो रही छेड़छाड़ वाली तस्वीर

 असली तस्वीर AP की है

वहीं एक अन्य फेसबुक पोस्ट में तस्वीर में दो कलाकार दीवार पर पीएम मोदी और ट्रंप की तस्वीर बनाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही तस्वीर में दीवार पर 'यहां न थूकें' और 'यहां पेशाब करना मना है' जैसे संदेश लिखे हुए हैं. मोफिद अंसारी नामक फेसबुक यूजर ने ये तस्वीरें साझा की हैं.

असली तस्वीर PTI की है

जब जांच की गई तो पता चला कि इस तस्वीर को समाचार एजेंसी पीटीआई ने जारी किया था. लेकिन इसमें छेड़छाड़ करके फेसबुक पर शेयर किया गया. असली तस्वीर में ऐसा कुछ भी लिखा हुआ नजर नहीं आ रहा है जैसा फेसबुक पोस्ट में दिख रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement