चुनावी मौसम में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह चाय नाश्ता करते नजर आ रहे हैं, जबकि उनके पीछे कुछ लोग मुस्लिम टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वोट के लिए राजनाथ सिंह मदरसों के चक्कर लगा रहे हैं.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा भ्रामक है. राजनाथ सिंह नदवा कॉलेज में मौलाना राबे हसन नदवी के भाई के निधन पर सांत्वना देने गए थे.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक पेज "Ravish Kumar Journalist" ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा: "ये वही लोग हैं जो कहते थे कि मदरसों में आतंकी पलते हैं, आज ये लोग वोट के लिए उन्हीं मदरसों में ठूस-ठूस कर खा रहे हैं". खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को तीन हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका था.
इसके अलावा फेसबुक पेज "Kamalnath Congress" और "Lucknow Live" पर भी यह पोस्ट इसी तरह के दावे के साथ शेयर की गई है.
वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए जब हमने इसे रिवर्स सर्च किया तो सारी कहानी सामने आ गई. हमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का 23 जनवरी 2019 का ट्वीट मिला जिसमें वायरल हो रही तस्वीर के अलावा भी तीन तस्वीरें मौजूद थीं. शर्मा के ट्वीट के अनुसार यह तस्वीरें तब ली गईं जब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसन नदवी के छोटे भाई मौलाना वाजेह हसन नदवी के निधन पर राजनाथ सिंह शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे.
हमें इस संबंध में livehindustan.com वेबसाइट पर 23 जनवरी को छपा लेख भी मिला. इसके अनुसार राजनाथ सिंह के साथ उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी शोक संवेदना व्यक्त करने लखनऊ स्थित नदवा कॉलेज गए थे, जहां उन्होंने करीब 20 मिनट तक मौलाना राबे हसन नदवी से मुलाकात की. वाजेह हसन नदवी का निधन 16 जनवरी को हुआ था.
लोकसभा चुनाव के लिए राजनाथ सिंह लखनऊ से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. यहां उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा और कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम से है. इसी बीच हाल ही राजनाथ सिंह ने लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात भी की थी. हालांकि वायरल तस्वीर में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के अध्यक्ष से उनकी मुलाकात को सोशल मीडिया पर अलग संदर्भ में पेश किया गया है.
अमनप्रीत कौर / समीर चटर्जी