मिशन चंद्रयान-2 के लॉन्च होने के साथ ही सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी खबरों और पोस्ट की बाढ़ आ गई. सोशल मीडिया पर मौजूद लगभग हर यूजर इसी पर बात कर रहा था. लेकिन क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चंद्रयान-2 की असफलता पर इसरो वैज्ञानिकों की आलोचना की और कहा, 'ऐसा काम करने का प्रयास मत करो जो तुम कर नहीं सकते'?
क्या है दावा
एक बंगाली ब्लॉग जिसका नाम मीडिया संस्थान इंडिया टुडे की नकल करके रखा गया है, ने झूठा दावा करते हुए ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इसरो का मजाक उड़ाया. इस ब्लॉग साइट का नाम indiatodaydailynews.blogspot.com है.
इस ब्लॉग का दावा है कि मिशन चंद्रयान-2 के असफल होने पर ममता बनर्जी आगबबूला हो गईं और उन्होंने इसरो की निंदा करते हुए कहा, 'आपको वह कोई काम करने की जरूरत नहीं है जो आप नहीं कर सकते.' इस लेख में मीडिया संस्थान इंडिया टुडे का झूठा हवाला दिया गया है. यह ऐसा ब्लॉग है जो लगातार फर्जी खबरें पोस्ट करता है.
फर्जी ब्लॉग साइट
फेसबुक पेज 'ALL BENGAL RSS💥রাস্ট্রীয় স্বয়ংসেবক সংঘ💥(সাপোর্টারস্)💥' (all Bengal rashtriya swayam sebak sangh supporters) ने इस दावे को फेसबुक पर भी पोस्ट किया है.
इस पेज पर पोस्ट किए गए लिंक को क्लिक करने पर indiatodaydailynews.blogspot.com नाम की फर्जी ब्लॉग साइट का वह पेज खुलता है, जहां यह लेख पोस्ट किया गया है. यह पोस्ट फेसबुक पर वायरल है जिसे कई फेसबुक यूजर्स ने शेयर किया है.
इस लेख में दावा किया गया है, 'ममता बनर्जी पुलवामा में भारतीय सैनिकों के शहीद होने से लेकर इसरो के चंद्रयान लॉन्च करने तक, हर बात पर भारत-विरोधी टिप्पणी करती रही हैं और उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिसके बाद किसी का भारतीय होना मुश्किल है.'
लेख में आगे कहा गया है, 'पिछले कुछ सालों में वे मोदी और बीजेपी की आलोचना करती रही हैं और कई भारत-विरोधी बयान दिए हैं.'
क्या है सच
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने यह जानने की कोशिश की कि क्या ममता बनर्जी ने वाकई ऐसा कोई बयान दिया है? लेकिन हमें ऐसा कुछ नहीं मिला. हमें गूगल कीवर्ड सर्च की मदद से भी ममता का ऐसा कोई बयान नहीं मिला.
इसके बजाय हमें ममता बनर्जी का वह बयान मिला जिसमें उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को मिशन चंद्रयान-2 के लिए बधाई दी है.
लेकिन इसके साथ ही ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की आलोचना की थी कि वे देश में आर्थिक मंदी से लोगों का ध्यान हटाने के लिए मिशन चंद्रयान-2 का इस्तेमाल कर रहे हैं.
चंद्रयान-2 को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर मीडिया में खबरें भी छपीं.
इंडिया टुडे ने भी इस पर खबर प्रकाशित की थी.
टीएमसी की आलोचना के बाद बीजेपी ने भी ममता पर कटाक्ष किया, लेकिन टीएमसी ने फिर से पलटवार किया- Link
आप मीडिया संस्थान इंडिया टुडे की वेबसाइट को यहां देख सकते हैं, जबकि इंडिया टुडे के नाम पर चल रही फर्जी ब्लॉग साइट का स्क्रीनशॉट यहां देख सकते हैं.
निष्कर्ष
इस तरह स्पष्ट हुआ कि ममता बनर्जी ने इसरो के वैज्ञानिकों की आलोचना नहीं की, बल्कि उन्होंने वैज्ञानिकों को बधाई दी थी और मिशन चंद्रयान का राजनीतिक इस्तेमाल करने के लिए बीजेपी की आलोचना की थी.
aajtak.in