Fact Check: केजरीवाल ने नहीं कहा कि मोदी-शाह पाकिस्तान को बर्बाद कर देंगे

वीडियो में एक रैली में केजरीवाल बोल रहे है कि - “मैं जितना सोचता हूं उतना मेरा शरीर कांप उठता है. अगर ये दोनों दोबारा 2019 में आ गए, अगर मोदी और अमित शाह 2019 में आ गए तो दोस्तों ये पाकिस्तान नहीं बचेगा. ये पाकिस्तान को बर्बाद कर देंगे".

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी और अमित शाह 2019 में चुनाव जीतते है तो पाकिस्तान बर्बाद हो जाएगा.
सच्चाई
केजरीवाल ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा. वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.

बालकृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रूख बनाए हुए है.  लेकिन क्या इससे उनके राजनीति विरोधी भी प्रभावित हो कर उनकी तारीफ करने लगे हैं?

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पाकिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तारीफ करते हुए सुनाई दे रहे है.

Advertisement

 इस पोस्ट को यहां आर्काइव देखा जा सकता है.

वीडियो में एक रैली में केजरीवाल बोल रहे है कि - “मैं जितना सोचता हूं उतना मेरा शरीर कांप उठता है. अगर ये दोनों दोबारा 2019 में आ गए, अगर मोदी और अमित शाह 2019 में आ गए तो दोस्तों ये पाकिस्तान नहीं बचेगा. ये पाकिस्तान को बर्बाद कर देंगे".

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो केजरीवाल के एक भाषण को जोड़ तोड़कर बनाया गया है. केजरीवाल ने ऐसा नहीं कहा.

इस वीडियो को फेसबुक यूजर भार्गव छोवाटिया ने "WE SUPPORT NARENDRA MODI" नाम के पब्लिक ग्रुप में शेयर किया है. इस ग्रुप से फेसबुक पर लगभग तीन लाख लोग जुड़े है. वीडियो को फेसबुक पर अलग अलग-जगह से भी शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

इंटरनेट पर खोजने पर हमें असली वीडियो भी मिल गया. यह वीडियो केजरीवाल के उस भाषण से लिया गया जो उन्होंने इसी साल 19 जनवरी को कोलकाता में विपक्ष की ‘यूनाइटेड इंडिया रैली’ के दौरान दिया था. अगर वीडियो को 4.50 मिनट के बाद से सुने तो केजरीवाल भाषण में बोल रहे हैं -

“जो काम 70 साल में पाकिस्तान नहीं कर पाया, वो काम पांच साल के अंदर मोदी और अमित शाह ने करके दिखा दिया.  दोस्तों ,इनकी की जोड़ी इस देश को बर्बाद कर देगी. मैं जितना सोचता हूं उतना मेरा शरीर कांप उठता है, अगर ये दोनो दोबारा 2019 में आ गए, अगर मोदी और अमित शाह दोबारा 2019 में आ गए,तो दोस्तों ये देश नहीं बचेगा. ये इस देश को बर्बाद कर देंगे".

भाषण  के असली वीडियो से  ये साफ होता है की किसी ने शरारत से "ये देश" को 'पाकिस्तान' शब्द से बदल दिया है. वीडियो को ध्यान से सुने तो समझ भी  आता है कि वीडियो के साथ किसी ने काटछांट की है.

यह फ़र्ज़ी वीडियो पिछले महीने भी खूब शेयर किया जा रहा था. उस समय ऑल्ट न्यूज़ ने भी इस वीडियो को फेक बताया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement