इस हफ्ते शुरू हो सकता है सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट का प्रोसेस

डॉक्टरों के अनुसार दोनों ओर से प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है, प्रत्यारोपण में कोई दिक्कत ना आए इसके लिए सुषमा और किडनी देने वाले व्यक्ति के कई टेस्ट करने पड़े.

Advertisement
इस हफ्ते होगी सुषमा की सर्जरी इस हफ्ते होगी सुषमा की सर्जरी

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के किडनी प्रत्यारोपण की प्रक्रिया इस हफ्ते हो सकती है, जिसमें कोई असंबंधित दानकर्ता के द्वारा अंग को दिया जाएगा. इसके अंतर्गत कोई भी दोस्त, रिश्तेदार या पड़ोसी अपना अंग दे सकता है जिसका व्यक्ति के साथ भावात्मक जोड़ हो.

एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि प्रत्यारोपण से पहले की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, एम्स की प्राधिकरण समिति की मंजूरी के इस सप्ताह के अंत तक यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.

Advertisement

डॉक्टरों के अनुसार दोनों ओर से प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है, प्रत्यारोपण में कोई दिक्कत ना आए इसके लिए सुषमा और किडनी देने वाले व्यक्ति के कई टेस्ट करने पड़े.

इस प्रक्रिया में दोनों का एचएलए मिलना अनिवार्य नहीं है, एक डॉक्टर ने कहा कि हमनें दोनों के खून की भी जांच की है और दोनों लोग इसके लिए तैयार है. सर्जरी के लिए एम्स की ओर से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बनाई गई है.

डॉक्टरों के मुताबिक सुषमा काफी लंबे समय से मधुमेह के लिए पीड़ित है, सुषमा गुर्दे की विफलता के कारण उन्हें डायलिसिस पर रखा गया, इस दौरान वह एक हफ्ते में तीन बार इस प्रक्रिया से गुजरती है.

गौरतलब है कि 64 वर्षीय सुषमा स्वराज ने 16 नवंबर को ट्वीट कर अपने किडनी फेलियर के जानकारी दी थी, जिसके बाद से ही वह एम्स में भर्ती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement