राज्यसभा चुनाव: विदेश मंत्री जयशंकर ने SC में दाखिल की कैविएट अर्जी

विदेश मंत्री एस. जयशंकर के राज्यसभा चुनाव के खिलाफ कांग्रेस उम्‍मीदवार गौरव पांड्या ने गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

Advertisement
विदेश मंत्री एस. जयशंकर (File Photo- PTI) विदेश मंत्री एस. जयशंकर (File Photo- PTI)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

  • एस. जयशंकर के राज्यसभा चुनाव को कांग्रेस ने दी थी चुनौती
  • गुजरात HC में याचिका खारिज, SC का रुख कर सकती कांग्रेस

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट अर्जी दाखिल की है. इसका मतलब है कि अगर कोई गुजरात हाई कोर्ट के फैसले को चुनोती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करता है तो उनका पक्ष भी सुना जाए, बिना उनका पक्ष सुने कोई आदेश जारी न किया जाए.

Advertisement

इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट ने एस. जयशंकर के राज्यसभा चुनाव को चुनौती देने वाली कांग्रेस नेता की याचिका को खारिज कर दिया था. राज्‍यसभा के बीजेपी उम्‍मीदवार एस. जयशंकर के खिलाफ कांग्रेस उम्‍मीदवार गौरव पांड्या ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

जुलाई 2019 में हुआ था चुनाव

कांग्रेस का आरोप था कि चुनाव आयोग ने राज्‍यसभा की दो सीटों के लिए जुलाई 2019 में हुए चुनाव में दो सीटों के अलग-अलग चुनाव कराए, जिससे सत्‍तााधारी दल के पास बहुमत होने के कारण दोनों सीटों पर उनके उम्‍मीदवार की जीत हुई.

चुनाव आयोग की अधिसूचना को चुनौती

कांग्रेस प्रत्याशी गौरव पांड्या ने चुनाव आयोग की अधिसूचना के आधार पर चुनौती दी थी, जिसमें दोनों खाली सीटों को अलग-अलग श्रेणी में रखा गया था, जिसकी वजह से अलग-अलग उपचुनाव की जरूरत थी. कांग्रेस नेताओं ने इसे संविधान और जनप्रतिनिधि कानून-1951 और चुनाव संहिता 1961 का उल्लंघन करार दिया था.

Advertisement

हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिका

गुजरात हाई कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता जनप्रतिनिधि कानून के तहत चुनाव को अमान्य घोषित करने के कारणों को बताने में नाकाम रहे. कोर्ट ने कहा था कि याचिकाकर्ता संविधान या जनप्रतिनिधि कानून का कोई ऐसा प्रावधान भी बताने में असफल रहे, जिसमें चुनाव आयोग को सभी रिक्तियों के लिए एक साथ चुनाव कराने की बाध्यता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement