विदेश मंत्री बोले- ईरान के कब्जे से सभी भारतीयों को जल्द छुड़ाकर लाएंगे

ईरान द्वारा जब्त किए गए ब्रिटेन के टैंकर पर तैनात भारतीय क्रू मेंबरों की सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित कराने के लिए उठती आवाजों के बीच रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्रालय इस मसले पर गंभीरता से काम कर रहा है.

Advertisement
विदेश मंत्री एस जयशंकर (फोटोः ANI) विदेश मंत्री एस जयशंकर (फोटोः ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

ईरान द्वारा जब्त किए गए ब्रिटेन के टैंकर पर तैनात भारतीय क्रू मेंबरों की सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित कराने के लिए उठती आवाजों के बीच रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्रालय इस मसले पर गंभीरता से काम कर रहा है.

उन्होंने कहा है कि विदेश मंत्रालय की टीम 18 भारतीयों की जल्द रिहाई के लिए कार्य कर रही है. विदेश मंत्री ने कहा कि तेहरान में हमारा दूतावास इसे सुलझाने के लिए ईरानी अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए है.

Advertisement

जयशंकर का यह बयान ऐसे समय में है जब देश के विभिन्न हिस्सों से सभी क्रू सदस्यों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए मांग हो रही है.

रविवार को ही केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर सभी क्रू सदस्यों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने की मांग की थी. विजयन ने क्रू मेंबरों के परिवार की जानकारी के लिए उनसे संबंधित सूचनाएं सार्वजनिक करने की मांग भी की थी.

गौरतलब है कि खाड़ी में उत्पन्न हुए ताजा तनाव के बीच होर्मुज की खाड़ी में ईरान द्वारा जब्त किए गए ब्रिटिश झंडे वाले तेल टैंकर के 23 क्रू सदस्यों में जहाज के कप्तान समेत 18 सदस्य भारतीय हैं. इनमें से 4 केरल के निवासी बताए जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement