दहेज के लिए महिला के हाथों में गुदवाईं गालियां, माथे पर लिखा- मेरा बाप चोर

दहेज में 51000 रुपये नहीं देने पर ससुराल वालों ने बहू के हाथों पर गालियां गुदवा दीं. इतना ही नहीं महिला के माथे पर सिंदूर की जगह लिख दिया कि मेरा बाप चोर है.

Advertisement
दहेज में मांगे 51 हजार रुपये दहेज में मांगे 51 हजार रुपये

लव रघुवंशी

  • जयपुर,
  • 27 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

जयपुर के आमेर में दहेज प्रताड़ना के मामला सामने आया है. शादी में दहेज ना देने पर ससुराल वालों ने महिला के हाथ पर गालियां गुदवा दीं.

दहेज में 51000 रुपये नहीं देने पर ससुराल वालों ने बहू के हाथों पर गालियां गुदवा दीं. इतना ही नहीं महिला के माथे पर सिंदूर की जगह लिख दिया कि मेरा बाप चोर है.

Advertisement

सुसराल वालों ने लड़की के हाथ-पैर बांधें और गालियां लिखी. पीड़िता अलवर के राजगढ़ की रहने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement