कैलाश विजयवर्गीय बोले- 100 प्रशांत किशोर भी ममता बनर्जी के डूबते जहाज को नहीं बचा पाएंगे

 विजयवर्गीय ने कहा, ममता बनर्जी का जहाज डूब रहा है. अगर 100 प्रशांत किशोर भी आ जाएं तो भी कुछ नहीं होगा क्योंकि जनता बीजेपी के साथ है. लोकसभा 2019 चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. राज्य की 42 लोकसभा सीट में से बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है.

Advertisement
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय. भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए काम करेंगे. 2021 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रणनीति तय करने की जिम्मेदारी प्रशांत किशोर को सौंपी है. इसे लेकर भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा है.

उन्होंने कहा, ममता बनर्जी का जहाज डूब रहा है. अगर 100 प्रशांत किशोर भी आ जाएं तो भी कुछ नहीं होगा क्योंकि जनता बीजेपी के साथ है. लोकसभा 2019 चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. राज्य की 42 लोकसभा सीट में से बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं ममता बनर्जी की टीएमसी को 22 सीटों से संतोष करना पड़ा. सीएम ममता के लिए किसी सदमे से कम नहीं है.

Advertisement

नागपुर में विजयवर्गीय ने कहा, ''मैं देखूंगा कि वह (ममता) अपने डूबते जहाज को बचाने के लिए किसे बुलाती हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई उनके डूबते जहाज को बचा सकता है.'' प्रशांत किशोर को लेकर भी विजयवर्गीय ने राय रखी. उन्होंने कहा, ''यह उनका बिजनेस है. वह काम करने के पैसे लेते हैं, जैसे वकील आपसे पैसे लेता है और काम करता है. कोई उन्हें नहीं रोक सकता. लेकिन लोग बीजेपी के साथ हैं. अगर 100 प्रशांत किशोर भी आ जाएंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि भाजपा के साथ जनता है.''

विजयवर्गीय ने शिवसेना को राम मंदिर मामले पर आश्वासन भी दिया और मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर हमला बोला. राम मंदिर मुद्दे को लेकर शिवसेना ज्यादा उतावली नजर आ रही है. पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने गुरुवार को कहा, ''उम्मीद है कि इस बार राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा''.

Advertisement

उन्होंने कहा, ''अगर ऐसा नहीं हुआ तो जनता हम पर भरोसा करना बंद कर देगी. बीजेपी के 303 सांसद हैं और एनडीए के पास 353. मंदिर बनाने के लिए इससे ज्यादा किस चीज की जरूरत होगी''. इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि शिवसेना को यह विश्वास रखना चाहिए कि मंदिर जरूर बनेगा. वहीं सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि वह कुछ भी कर सकते हैं. वह 5 साल सरकार चलाना नहीं चाहते हैं. वह सोचते हैं कि किसी भी वक्त सरकार गिर जाएगी. इसलिए उनका परिवार सरकारी सुविधाओं का आनंद ले रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement