एलफिंस्टन-परेल रूट पर रेलमंत्री को करना था लोकल ट्रेन में सफर, भगदड़ मचने से 22 की मौत

रेलमंत्री के हादसे वाले रूट पर ही लोकल ट्रेन में सफर करने की योजना थी. लेकिन, हादसे के बाद उनके कार्यक्रम को लेकर कोई सूचना नहीं जारी की गई है. हाल ही में इस स्टेशन का नाम बदलकर प्रभा देवी स्टेशन किया गया था.

Advertisement
एलफिंस्टन रोड एलफिंस्टन रोड

नंदलाल शर्मा / कमलेश सुतार

  • मुंबई ,
  • 29 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में परेल और एलफिंस्टन रेलवे के बीच मौजूद फुटओवर ब्रिज पर हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है. रेलमंत्री मुंबई पहुंच गए हैं. इससे पहले रेलमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. गोयल ने पश्चिम रेलवे के चीफ सेफ्टी ऑफिसर की अगुवाई में हाई लेवल कमिटी का गठन किया है.

बता दें कि फुट ओवर ब्रिज पर हुए हादसे में 22 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इसके अलावा 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है और राहत-बचाव कार्य चल रहा है.

Advertisement

सालों से इस फुटओवर ब्रिज को दुरुस्त करने और इस पुल पर भीड़ के भार को कम करने की आवाज उठती रही है, लेकिन रेलवे हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा. रेलमंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद पहली बार आज रेलमंत्री लोकल ट्रेन में सफर करने वाले थे.की गई है. हाल ही में इस स्टेशन का नाम बदलकर प्रभा देवी स्टेशन किया गया था.

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री विनोद तावड़े ने मृतकों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है, जबकि घायलों के इलाज का खर्चा महाराष्ट्र सरकार उठाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement