रेल यातायात पर कोहरे का कहर, रद्द की गईं 32 ट्रेनें

रेलवे स्टेशनों पर यात्री बेहाल हैं, ठंड में ठिठुरते हुए ट्रेन के आने का इंतजार करने को मजबूर हैं. दिल्ली आने वाली ज्यादातर ट्रेनें लेट चल रही हैं. शुकवार को 115 ट्रेनें लेट थीं, तो वहीं शनिवार को 101 ट्रेन लेट रहीं.

Advertisement
रद्द की गईं 32 ट्रेनें रद्द की गईं 32 ट्रेनें

रोहित मिश्रा / सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:57 AM IST

दिसंबर के महीने में कोहरे ने रेल व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. अब ट्रेन टाइम टेबल का कोई मतलब नहीं रह गया है. फिलहाल रेलवे बोर्ड ने कोहरे की वजह से 17 दिसंबर 2016 से लेकर 15 जनवरी 2017 तक की 32 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं 28 ट्रेनों का आना-जाना भी कम कर दिया गया है.

Advertisement

रेलवे स्टेशनों पर यात्री बेहाल हैं, ठंड में ठिठुरते हुए ट्रेन के आने का इंतजार करने को मजबूर हैं. दिल्ली आने वाली ज्यादातर ट्रेनें लेट चल रही हैं. शुकवार को 115 ट्रेनें लेट थीं, तो वहीं शनिवार को 101 ट्रेन लेट रहीं. कई घंटे की देरी से आने वाली ट्रेनों के विलंब के कारण 18 ट्रेनों के समय में बदलाव करना पड़ा और 17 ट्रेनें कैंसल की गईं.

कोहरे की वजह से शताब्दी और राजधानी ट्रेनों को भी कैंसल करना पड़ रहा है. श्रीधाम एक्सप्रेस का शनिवार को सुबह साढ़े चार बजे समय तय किया गया था, लेकिन इस ट्रेन को 12:30 बजे चलाया गया, तो वहीं कैफियत एक्सप्रेस तड़के साढ़े तीन बजे और शुक्रवार को चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को शनिवार सुबह साढ़े छह बजे दिल्ली से चलाया गया. शनिवार को चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को कैंसल कर दिया गया.

Advertisement

कोहरे के कारण कालका शताब्दी सहित कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में दो से तीन बार बदलाव किया गया, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई. उनका कहना है कि यदि ट्रेनों के प्रस्थान का सही समय बता दिया जाए तो न तो परेशानी होगी और न प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ेगी. वहीं, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के कारण ट्रेनें ज्यादा लेट हो रही हैं. इसी तरह से वाशिंग लाइन में पहुंचने वाली ट्रेनों का टाइम टेबल बिगड़ गया है. इससे कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में दो से तीन बार बदलाव करना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement