मनी लॉन्ड्रिंग केस: रॉबर्ट वाड्रा से ED की पूछताछ खत्म, शुक्रवार को फिर पेश होने को कहा

मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने छठी बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की. इससे पहले उनसे बीकानेर जमीन घोटाले मामले में पूछताछ की गई थी.

Advertisement
रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो-पीटीआई) रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो-पीटीआई)

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

खराब स्वास्थ्य का हवाला देने के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बुधवार को 3 घंटे की पूछताछ के बाद शुक्रवार को फिर बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने वाड्रा के कथित सहयोगी संजय भंडारी के घूसखोरी मामले में सवाल पूछे गए. ईडी का दावा है कि यूपीए सरकार के दौरान इस घूसखोरी से मिली रकम से लंदन में 120 लाख पाउंड की संपत्ति खरीदी गई थी.

Advertisement

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय रॉबर्ट वाड्रा से 4 अलग-अलग दिन 26 घंटे की पूछताछ कर चुका है. पिछले हफ्ते ईडी ने वाड्रा से हिरासत में पूछचाछ के लिए अनुमति मांगी थी क्योंकि वे सहयोग नहीं कर रहे थे. हालांकि कोर्ट ने 2 मार्च तक के लिए वाड्रा की गिरफ्तारी पर अंतरिम राहत देने के साथ-साथ कहा कि जब भी ईडी बुलाएगी तब उन्हें पेश होना होगा. गौरतलब है कि खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए वाड्रा मंगलवार को ईडी द्वारा भेजे गए समन पर पेश नहीं हुए थे.

ईडी के मुताबिक वाड्रा के खिलाफ यह मामला लंदन में संपत्ति खरीद के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से जुड़ा है. यह संपत्ति ब्रायनस्टन स्क्वायर में है और इसकी कीमत 19 लाख पाउंड है. जिसे उन्होंने कथित तौर पर बेनामी के जरिए हासिल किया था. ईडी का दावा है कि उसे लंदन में वाड्रा से संबंधित विभिन्न नई संपत्तियों की जानकारी मिली है. इनमें एक की कीमत 50 लाख पाउंड और के अलावा छह फ्लैट और अन्य संपत्तियां हैं. इनकी कीमत 120 लाख पाउंड है.

Advertisement

ईडी सूत्रों के मुताबिक पेट्रोलियम और एक डिफेंस डील के एवज़ में संजय भंडारी के जरिए वाड्रा को लंदन में संपत्तियां दी गईं. हालांकि अब तक वाड्रा लंदन में अपनी किसी संपत्ति के होने से इनकार ही कर रहे हैं. उनका कहना कि यूएई के एनआरआई कारोबारी सी थंपू या आर्म्स डीलर संजय भंडारी से उनके कोई कारोबारी रिश्ते नहीं हैं. इससे पहले वाड्रा से थंपू को लेकर पूछताछ की जा चुकी है थंपू दुबई में रहता है और आरोप है कि लंदन की बेनामी संपत्तियों की खरीद फरोख्त में उसने वाड्रा का न सिर्फ सहयोग किया बल्कि शेल कंपनी के जरिए संपत्ति भी खरीदी.

ईडी के मुताबिक यूपीए सरकार के दौरान पेट्रोलियम डील मिले 19 लाख पाउंड की घूसखोरी की रकम संजय भंडारी की यूएई स्थित कंपनी को ट्रांसफर की गई. जिससे 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर वॉरट्रक्स नाम की कंपनी से संपत्ति खरीदी गई और बाद में वॉरटेक्स के शेयर सी थंपी की स्काईलाइट इंवेस्टमेंट को ट्रांसफर किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement