अर्थशास्त्र‍ियों ने राहुल की NYAY को अव्यावहारिक, वित्तीय रूप से बेवकूफी बताया

Economists Congress Rahul NYAY कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के करीब 20 करोड़ गरीब लोगों के लिए एक न्यूनतम आय सुनिश्चित करने की योजना का ऐलान किया है. लेकिन अर्थशास्त्री राहुल की इस योजना को अव्यावहारिक और वित्तीय रूप से बेवकूफी जैसा बता रहे हैं.

Advertisement
राहुल गांधी की महत्वाकांक्षी योजना पर सवाल (फाइल फोटो: रायटर्स) राहुल गांधी की महत्वाकांक्षी योजना पर सवाल (फाइल फोटो: रायटर्स)

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

आम चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक बड़ा दांव खेलते हुए देश के करीब 5 करोड़ गरीब परिवारों को आय की गारंटी के लिए एक योजना पेश की ही है. कहा जा रहा है कि वाकई यह लागू हुई तो मनरेगा से भी बेहतर आय गारंटी साबित हो सकती है. लेकिन देश के कई दिग्गज अर्थशास्त्री इस प्रस्ताव को नासमझी भरा और वित्तीय संतुलन को बिगाड़ने वाला बता रहे हैं.

Advertisement

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी की पांच करोड़ गरीब परिवारों को न्यूनतम आय गारंटी के तहत सालाना 72,000 रुपये देने के वादे से वित्तीय अनुशासन धराशायी हो जाएगा. इस योजना से एक तरह से काम नहीं करने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो देश के सर्वाधिक गरीब 20 प्रतिशत परिवारों को 72,000 रुपये सालाना बतौर न्यूनतम आय उपलब्ध कराई जाएगी.

लागू करना असंभव!

इसके बाद राजीव कुमार ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस के पुराने रिकॉर्ड को देखा जाए तो वह चुनाव जतीने के लिए चांद लाने जैसे वादे करती रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने जिस योजना की घोषणा की है उससे राजकोषीय अनुशासन खत्म होगा, काम नहीं करने वाले प्रोत्साहित होंगे और यह कभी लागू नहीं हो पाएगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि न्यूनतम आय गारंटी योजना की लागत सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 2 फीसदी और बजट का 13 फीसदी होगी. इससे लोगों की वास्तविक जरूरतें पूरी नहीं हो पाएंगी. कुमार ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए 1971 में गरीबी हटाओ का नारा दिया, 2008 में वन रैंक, वन पेंशन का वादा किया, 2013 में खाद्य सुरक्षा की बात कही लेकिन इसमें से कुछ भी पूरा नहीं कर सकी.

इकोनॉमिस्ट सुरजीत भल्ला ने कांग्रेस के ऐलान की आलोचना करते हुए कहा, 'यह पूरी तरह से हास्यास्पद है. राहुल गांधी जनसंख्या के 20 फीसदी लोगों को खुश कर रहे हैं करीब 35 फीसदी लोगों को नाराज करके. क्या योजना है! यह एक गेम चेंजर है या ऐसी अतुलनीय नासमझी? यह विचार ही बुनियादी रूप से गलत है, इसलिए इसकी किसी से तुलना नहीं हो सकती.'

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस ऐंड पॉलिसी के प्रोफेसर भानुमूर्ति ने कहा, 'अगर यह ऐसी योजना होती है जिसमें सभी निष्क्रिय कल्याणकारी योजनाओं को शामिल कर लिया जाता है, तो फिर यह कारगर हो सकता है.

इस बीच, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) ने भी ट्विटर पर गांधी की चुनाव पूर्व घोषणा की आलोचना की है. लेकिन बाद में एक ट्विटर यूजर के यह कहने पर कि वह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है, ट्वीट को हटा दिया गया. पीएमईएसी ने ट्विटर पर लिखा था कि आर्थिक वृद्धि, मुद्रास्फीति तथा राजकोषीय अनुशासन में सही संतुलन स्थापित करने को लेकर पिछले पांच साल में काफी कार्य किए गए हैं.

Advertisement

परिषद ने कहा, 'कांग्रेस की आय गारंटी योजना इस संतुलन को बिगाड़ देगी या सरकार के महत्वपूर्ण खर्चों में कमी आएगी. दोनों विकल्प खतरनाक हैं. एक ट्विटर यूजर सुमेध भागवत ने जब पीएमईएसी सदस्यों से कहा कि उनका ट्वीट चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है, तो परिषद के चेयरमैन बिबेक देबरॉय ने ट्विटर से संदेश को हटा दिया. देबरॉय ने ट्वीट किया, ‘ट्वीट को हटा दिया गया है. बताने के लिए धन्यवाद.'  

अगले महीने से शुरू होने वाले आम चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. सात चरणों में होने वाले चुनाव में करीब 90 करोड़ लोग वोट देने के पात्र हैं.

(एजे‍ंसियों की इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement