तेलंगाना: शराब के नशे में धुत युवक ने खाया जिंदा मुर्गा, VIDEO वायरल

शराब का नशा किसी पर इस कदर हावी हो जाए कि वो कच्चे और पक्के मांस में भेद न कर पाए? ऐसा ही एक मामला सामने आया है तेलंगाना से जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने सरेआम मुर्गे की खाल उधेड़कर बिना पकाए खा लिया.

Advertisement
शराब के नशे में मुर्गे का पंख उधेड़ता युवक शराब के नशे में मुर्गे का पंख उधेड़ता युवक

विवेक पाठक

  • हैदराबाद,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

तेलंगाना से बेहद कुत्सित घटना प्रकाश में आई है, जहां शराब के नशे में धुत युवक ने जिंदा मुर्गा खा लिया. इस युवक के मुर्गे के पंख उधेड़ने और बिना पकाए खाने का यह वीडियो नजदीक से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया है. जो अब वायरल हो रहा है.

यह घटना मंगलवार की है जब तेलंगाना के महबूबाबाद के केसमुद्रम में पार्टी कर रहे दो युवकों ने करी बनाने के लिए मुर्गा तो खरीदा लेकिन शराब का नशा उन पर इस कदर हावी था कि इनमें से एक युवक ने इसे जिंदा ही खा लिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि शराब के नशे में वे घर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही बेसुध हो गए. कुछ वक्त बाद जब इनमें से एक की भूख के कारण नींद खुली तो उसने मुर्गे की खाल उधेड़ना शुरू कर दिया और फिर जिंदा ही खाना शुरू कर दिया.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक किस तरीके से मुर्गे की बखिया उधेड़ रहा है और बिना पकाए यूं ही खा रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर पशु के साथ क्रूरता के आरोप में  विशेष टीम गठित कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

क्या कहता है कानून ?

उल्लेखनीय है कि जैसे ही जानवर बाजार से खरीदे जाते हैं, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की भूमिका शुरू हो जाती है. जानवरों के साथ क्रूरता पर दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ जानवरों के साथ इस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है जिसमें जुर्माने के साथ न्यूनतम तीन महीने की सजा का प्रावधान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement