बारिश की बूंदे करेंगी 15 अगस्त का स्वागत

आजादी की 70वीं सालगिरह के जश्न में इस बार राजधानी दिल्ली पर सावनी घटाएं मेहरबान रहेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की फुहारें आती-जाती रहेंगी.

Advertisement
15 अगस्त का स्वागत 15 अगस्त का स्वागत

सिद्धार्थ तिवारी / सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

आजादी की 70वीं सालगिरह के जश्न में इस बार राजधानी दिल्ली पर सावनी घटाएं मेहरबान रहेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की फुहारें आती-जाती रहेंगी.

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी के आसमान पर घने बादलों की चहलकदमी के बीच पुरबा हवाओं का जोर रहेगा. राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है यानी रिमझिम फुहारों के बीच पूरा दिन सुहाना बना रहेगा.

Advertisement

पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में पालम एयरपोर्ट पर 1.2 मिलीमीटर, लोदी रोड पर 3.1 मिलीमीटर, दिल्ली रिज पर 3.6 मिलीमीटर, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 4 मिलीमीटर, पूसा इंस्टीट्यूट में 34 मिलीमीटर और जफरपुर में 1 मिलीमीटर की हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.

आजादी के परवानों के लिए कालापानी के तौर जाने जाने वाले अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में बादलों की आवाजाही के बीच 15 अगस्त को बारिश की संभावना है. इस समय नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में मानसून काफी सक्रिय है और यहां पर अगले दो-तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला बना रहेगा. कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के तमाम इलाकों में अगले 24 घंटों में जोरदार बारिश की संभावना है.

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को कई जगहों पर भारी बारिश का अंदेशा है. मध्य प्रदेश में कई जगहों पर 15 अगस्त को भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग जता रहा है. उड़ीसा में बादलों की आवाजाही के बीच कहीं-कहीं भारी बारिश अगले 24 से 48 घंटों में हो सकती है. असम और मेघालय में भी कहीं-कहीं झमाझम बारिश की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement