DRDO बनाएगा टारगेट पर तत्काल वार करने वाली विश्वस्तरीय मिसाइल

भारतीय सेना स्वदेशी स्तर पर एक ऐसा विश्व‍स्तरीय मिसाइल चाहती है जिससे दुश्मन देशों के लड़ाकू विमानों, ड्रोन और हेलीकॉप्टर्स को नेस्तनाबूद किया जा सके.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

भारतीय सेना स्वदेशी स्तर पर एक ऐसा विश्व‍स्तरीय मिसाइल चाहती है जिससे दुश्मन देशों के लड़ाकू विमानों, ड्रोन और हेलीकॉप्टर्स को नेस्तनाबूद किया जा सके. इसका बीड़ा उसने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) को सौंपा है. डीआरडीओ ने इस चुनौती को स्वीकार किया है और उम्मीद है कि अगले कुछ वर्षों में ही सेना को स्वदेश निर्मित ऐसा मिसाइल मिल जाएगा.

Advertisement

असल में भारतीय सेना जमीन से हवा में तत्काल वार करने वाले मिसाइल (QR-SAMs) के आठ रेजिमेंट हासिल करना चाहती है. यह मिसाइल सेना द्वारा 20 किमी के हवाई इलाके तक टारगेट को मार गिराने में कारगर होने चाहिए. ये मिसाइल सोवियत संघ के जमाने के पुराने OSA-AK एयर डिफेंस सिस्टम की जगह लेंगे.

सरकार के सूत्रों ने मेल टुडे को बताया, 'डीआरडीओ को QR-SAM के विकास के लिए जो विवरण दिए गए हैं, उनमें यह कहा गया है कि सेना यह उम्मीद कर रही है कि यह स्वदेशी रिसर्च एजेंसी विदेशी निर्माताओं से बेहतर सिस्टम तैयार करेगी.'

QR-SAM सिस्टम के तहत किसी सैन्य अभियान के तहत मिसाइल भी गतिशील रहते हैं और वे दुश्मन के विमान या ड्रोन पर निगरानी रखते हुए उसे तत्काल निशाना बनाते हैं. पहले यह योजना थी कि विदेशी वेंडर सेना को तीन रेजिमेंट की आपूर्ति करेंगे ताकि उसकी तात्कालिक जरूरतों को पूरा किया जा सके और बाकी पांच रेजिमेंट का निर्माण डीआरडीओ द्वारा 'मेक इन इंडिया' के तहत स्वेदशी स्तर पर किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, 'डीआरडीओ द्वारा तैयार होने वाले मिसाइल में स्पीड का भी खास ध्यान रखा जाएगा. यह मिसाइल 700 से 800 मीटर प्रति सेकंड स्पीड वाली होगी.'

Advertisement

डीआरडीओ ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए एक विश्वस्तरीय एयर डिफेंस सिस्टम के विकास के लिए काम शुरू किया है और वह इस कार्यक्रम को 48 महीने के भीतर पूरा करने के लिए कठोर मेहनत कर रहा है. इस पर पिछले महीने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में भी चर्चा की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement