चेन्नई: डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि बीमार, अस्पताल में भर्ती

डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 92 वर्षीय करुणानिधि एलर्जी के चलते पिछले एक महीने से बीमार थे और उन्हें गुरुवार सुबह अस्पताल में एडमिट कराया गया.

Advertisement
डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि

अक्षया नाथ

  • चेन्नई,
  • 01 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 92 वर्षीय करुणानिधि एलर्जी के चलते पिछले एक महीने से बीमार थे और उन्हें गुरुवार सुबह अस्पताल में एडमिट कराया गया.

एलर्जी के चलते परेशान थे करुणानिधि
कावेरी अस्पताल की तरफ से करुणानिधि को एडमिट करने की पुष्टि की गई. अस्पताल ने बताया कि करुणानिधि की हालत स्थिर है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है और वे अगले कुछ दिन अस्पताल में ही रहेंगे. इससे पहले डीएमके मुखिया को एलर्जी के चलते आराम करने की सलाह दी गई थी. डॉक्टरों की सलाह पर करुणानिधि ने कुछ दिनों से विजिटर्स और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलना बंद कर दिया था.

Advertisement

जयललिता भी दो महीने से अस्पताल में भर्ती
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता भी 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो अस्प्ताल में भर्ती हैं. अस्पताल और जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके लगातार उनकी हालात में सुधार होने का दावा कर रही हैं, लेकिन अभी तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement