डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 92 वर्षीय करुणानिधि एलर्जी के चलते पिछले एक महीने से बीमार थे और उन्हें गुरुवार सुबह अस्पताल में एडमिट कराया गया.
एलर्जी के चलते परेशान थे करुणानिधि
कावेरी अस्पताल की तरफ से करुणानिधि को एडमिट करने की पुष्टि की गई. अस्पताल ने बताया कि करुणानिधि की हालत स्थिर है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है और वे अगले कुछ दिन अस्पताल में ही रहेंगे. इससे
पहले डीएमके मुखिया को एलर्जी के चलते आराम करने की सलाह दी गई थी. डॉक्टरों की सलाह पर करुणानिधि ने कुछ दिनों से विजिटर्स और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलना बंद कर दिया था.
जयललिता भी दो महीने से अस्पताल में भर्ती
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता भी 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो अस्प्ताल में भर्ती हैं. अस्पताल और जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके लगातार उनकी हालात में सुधार होने का दावा कर रही हैं, लेकिन अभी तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है.
अक्षया नाथ