आयकर केस: कर्नाटक के मंत्री ने मां की टिप्पणी पर CM से मांगी माफी!

आयकर विभाग के छापों के दायरे में आए कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार ने उनकी मां के इस बयान के लिए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से माफी मांगी कि मुख्यमंत्री ने उनके बेटे के साथ धोखा दिया है. डी के शिवकुमार से कथित तौर पर चोरी मामले में आयकर के कर्मचारियों ने लगातार तीन दिनों तक पूछताछ की थी. तो वही शिवकुमार ने कहा कि उनकी मां के भोलेपन का दुरुपयोग करके मीडिया के कुछ वर्गों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान देने के लिए उनकी मां को उकसाया था.

Advertisement
डी के शिवकुमार कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री

BHASHA

  • कर्नाटक,
  • 05 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

आयकर विभाग के छापों के दायरे में आए कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार ने उनकी मां के इस बयान के लिए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से माफी मांगी कि मुख्यमंत्री ने उनके बेटे के साथ धोखा दिया है. डी के शिवकुमार से कथित तौर पर चोरी मामले में आयकर के कर्मचारियों ने लगातार तीन दिनों तक पूछताछ की थी. तो वही शिवकुमार ने कहा कि उनकी मां के भोलेपन का दुरुपयोग करके मीडिया के कुछ वर्गों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान देने के लिए उनकी मां को उकसाया था.

Advertisement

 

बता दें कि शिवकुमार की मां गौरम्मा ने कन्नड़ टीवी समाचार चैनल से बात करते हुए मुख्यंत्री सिद्धरमैया पर उनके बेटे को धोखा देने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, वह सिद्धरमैया मेरे बेटे के कारण राजनीति में आई और आज उनके मन में मेरे बेटे के खिलाफ दुर्भावना है, इन्हीं के बीच चुनाव तेजी से निकट आ रहे हैं इसलिए हम कुछ नहीं कह सकते. उन्हें और भाजपा को इंतजार करने दीजिए. शिवकुमार की मां से यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें आयकर के छापों के पीछे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का हाथ होने की शंका है? उन्होंने कहा था, ऐसा हो सकता है.

 

मेरी मां को मुख्यमंत्री के लिए उकसाया गया - शिवकुमार

शिवकुमार ने एक बयान में कहा कि उनकी मां के उनके प्रति ममता के कारण उनकी मां ने ये बयान दिए हैं. उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि मेरी मां शिक्षित नहीं है. उन्हें यह नहीं पता कि आयकर विभाग किसके अधीन आता है. जब वह परेशान थीं, तभी कुछ मीडिया संस्थानों ने उनके भोलेपन का दुरुपयोग किया और उन्हें मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान देने के लिए उकसाया.

Advertisement

डी के शिवकुमार ने कहा कि सिद्धरमैया ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया है और उनका समर्थन भी किया है उन्होंने यह भी कहा कि मैं मुख्यमंत्री, पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और मेरी चिंता करने वाले शुभचिंतकों और अपने परिवार वालों का आभार व्यक्त करता हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement