दरअसल 11 पूर्व कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के बागी विधायकों को उपचुनावों में भी जीत मिल गई थी. इनके इस्तीफे की वजह से कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार धराशायी हो गई थी. डीके शिवकुमार ने प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बचाने की भरसक कोशिश की थी.
उन्होंने बेंगलुरू और मुंबई के बीच कई यात्राएं कीं इसके साथ ही पार्टी के विधायकों को वापस पार्टी में लाने की कोशिश भी की लेकिन सरकार बचाने में असफल रहे. हालांकि पार्टी में उनका कद और बढ़ता गया. शिवकुमार ने कर्नाटक में जनता दल (सेकुलर) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनवाने में भी प्रमुख भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें: डीके शिवकुमार बनवा रहे जीसस की 114 फीट ऊंची मूर्ति, BJP-RSS ने किया विरोध
डीके शिवकुमार की गिनती कांग्रेस के संकटमोचक नेताओं के तौर पर होती है. ऐसे नेता जो पार्टी के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं. बात चाहे कर्नाटक सरकार को बचाने की हो, या राष्ट्रीय स्तर के राजनीति की, डीके शिवकुमार हर बार साबित करते रहे हैं कि वे कांग्रेस के संकट मोचक हैं.
नहीं बदली सिद्धारमैया की भूमिका
कांग्रेस महासचिव केसी. वेणुगोपाल ने नई दिल्ली से जारी एक बयान में कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) ने डीके शिवकुमार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है. कर्नाटक कांग्रेस यूनिट के नेता ईश्वर खांडरे, सतीश जारकीहोली और सलीम अहमद इस दक्षिणी राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष बने रहेंगे. विधान पार्षद एम नारायणस्वामी और विधायक अजय सिंह क्रमश: राज्य विधान परिषद और विधानसभा में मुख्य सचेतक होंगे.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनावः BJP ने घोषित किए 9 उम्मीदवार, MP से ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट
सिद्धारमैया ने दी बधाई
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने डीके शिवकुमार के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर खुशी जताई है. सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा, 'डीके शिवकुमार को कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर बधाई. मैं नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं. मुझे विश्वास है कि वे पार्टी की ताकत बढ़ाएंगे और पार्टी के सदस्य उनका हौसला बढ़ाएंगे.'
सचिन पायलट ने भी दी बधाई
राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी डीके शिवकुमार की नियुक्ति पर खुशी जताई है. सचिन पायलट ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं डीके शिवकुमार के साथ हैं. आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में कांग्रेस की ताकत बढ़ेगी, राज्य में नई ऊंचाइयां छुएगी.'
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जा चुके हैं जेल
मनी लॉन्ड्रिंग केस में डीके शिवकुमार करीब 50 दिन तक तिहाड़ जेल में रहे हैं. उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिली है. जेल में बंद रहने के दौरान उनसे कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता मुलाकात कर चुके हैं. जेल में बंद रहने के दौरान उनसे सोनिया गांधी ने भी मुलाकात की थी. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने जेल में उनसे मुलाकात की थी. अब उनके हाथ में कर्नाटक कांग्रेस की कमान हैं.
aajtak.in