आय से अधिक संपत्ति: कर्नाटक में कई अफसरों पर एंटी करप्शन की छापेमारी

आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने कर्नाटक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, खनन विभाग के अधिकारियों, पीडब्लूडी के अफसरों के घर और दफ्तर पर छापा मारा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो) प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

कर्नाटक में एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी जारी है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में टीम ने कर्नाटक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, खनन विभाग के अधिकारियों, पीडब्लूडी के अफसरों के घर और दफ्तर पर छापा मारा है. धारवाड़, बेलागवी, डंडेली समेत और दो ठिकानों पर एंटी करप्शन टीम के आला-अफसरों ने छापेमारी की है.

पिछले महीने कुछ होटलों में भी छापेमारी हुई थी जहां राज्य के मंत्री डीके शिवकुमार और जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के कुछ नेता ठहरे हुए थे. छापेमारी कुंडगोल सीट पर उपचुनाव को लेकर की गई थी. यह सीट सीएस शिवल्ली के निधन के बाद खाली हुई थी और यहां उपचुनाव था. एसीबी ने अलग अलग होटलों पर छापेमारी की. कहीं कहीं छापेमारी काफी लंबी चली. खबरों के मुताबिक एक होटल में जहां छापेमारी हुई वहां कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार ठहरे हुए थे. शिवकुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि अधिकारियों ने उनके कमरे की तलाशी ली गई.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement