सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा का आज बतौर CJI आखिरी दिन था. मंगलवार को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है और बुधवार को देश को नया मुख्य न्यायाधीश मिलेगा. कार्यकाल के अंतिम दिन भी जस्टिस मिश्रा ने कई अहम मामले सुने. सुनवाई के दौरान कोर्ट में उनके साथ अगले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई भी मौजूद रहे.
लेकिन देखने वाला नजारा तब हुआ जब सुनवाई के दौरान एक वकील ने CJI दीपक मिश्रा के लिए गाना गाया, इस दौरान कोर्ट का माहौल थोड़ा भावुक करने वाला हो गया था. सोमवार की CJI करीब 25 मिनट के लिए कोर्ट में आए.
जब सुनवाई शुरू हुई तो वकील ने CJI दीपक मिश्रा के लिए 'तुम जियो हजारों साल...' गाना गाया, जब वकील गाना गुनगुना रहे थे तो CJI ने उन्हें बीच में रोका. उन्होंने कहा कि अभी मैं दिल से रिस्पॉन्स कर रहा हूं, लेकिन शाम को दिमाग से सोच कर ही प्रतिक्रिया दूंगा'. बता दें कि 'तुम जियो हजारों साल...' गाना अक्सर जन्मदिन के अवसर पर जाता है.
सोमवार को जस्टिस गोगोई और जस्टिस एम खानविलकर की बेंच अधिकतर मामलों को सुन रही थी. लेकिन उन्होंने कहा कि वह अत्यंत महत्वपूर्ण मामलों को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की विदाई के बाद ही सुनेंगे.
हालांकि, इस बीच भी वकील आरपी लूथरा ने कुछ ट्वीट का जिक्र करते हुए भीमा-कोरेगांव मामले में फैसले की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कोर्ट को इन ट्वीट पर संज्ञान लेना चाहिए, हालांकि कोर्ट ने ऐसा करने से मना किया.
गौरतलब है कि अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में CJI दीपक मिश्रा की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कई अहम मामलों पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है.
अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने सबरीमाला में महिलाओं की एंट्री, धारा 497 (एडल्टरी), धारा 377 (समलैंगिकता), भीमा कोरेगांव हिंसा में एक्टिविस्टों की गिरफ्तारी, नौकरी के प्रमोशन में आरक्षण, आधार, अयोध्या रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले से जुड़े एक केस समेत कई अहम मामलों पर फैसला दिया है.
संजय शर्मा