कांग्रेस नेता दिग्विजय ने बताई 'संघ की कार्यशैली' तो आगबबूला हुई BJP

नागरिकता संशोधन एक्ट, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में आरपार की लड़ाई जारी है.

Advertisement
दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बवाल दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

  • दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बवाल
  • ट्वीट के जरिए RSS पर साधा निशाना
  • बीजेपी ने किया कांग्रेस नेता पर पलटवार
नागरिकता संशोधन एक्ट, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में आरपार की लड़ाई जारी है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा तो बीजेपी की ओर से शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि संघ की कार्यशैली- ऑनलाइन नकाब पहनकर आते हैं गाली देकर जाते हैं, ऑफलाइन नकाब पहनकर आते हैं और लाठी मारकर जाते हैं.

Advertisement

इस पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. बीजेपी नेता बोले कि RSS और उसकी स्टूडेंट विंग देश में राष्ट्रवाद जगाने का काम करे रहे हैं, लेकिन टुकड़े-टुकड़े गैंग, लेफ्ट संगठन देश के छात्रों को पढ़ने नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस की मानसिकता देश के छात्रों को भड़काने की है.

सिंधिया पर कसा तंज?

इसके अलावा दिग्विजय सिंह के एक बयान पर काफी चर्चा हो रही है, जिसमें उनके बयान को ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला माना जा रहा है. भोपाल में सेवा दल के कैंप के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि राजनीति दो फ्रंट पर लड़ी जाती है, राजनीति-विचारधारा. आजकल हमारे कुछ नेताओं में संघ की आत्मा आ गई है. इस बयान को सिंधिया पर हमले से जोड़ा जा रहा है.

Advertisement

JNU हिंसा पर हमलावर है कांग्रेस

बता दें कि JNU में नकाबपोश हमलावरों के द्वारा की गई हिंसा के विरोध में कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने हिंसा का विरोध करते हुए बयान जारी किया था. प्रियंका गांधी वाड्रा ने अस्पताल जाकर घायल छात्रों से मुलाकात भी की थी और निशाना साधा था कि मोदी सरकार छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement