दिग्विजय सिंह ने दी 'न्यू कांग्रेस' बनाने की सलाह, बताए ये उपाय

देश की राजनीतिक परिदृश्य में लगातार सिकुड़ती जा रही कांग्रेस को दोबारा खड़ा करने के लिए पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने सुझाव दिए हैं. सिंह ने न्यू इंडिया की तर्ज पर न्यू कांग्रेस बनाने की वकालत की है, जिसमें नए विचारों वाले युवाओं में तरजीह दी जाए.

Advertisement
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह

साद बिन उमर

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

देश की राजनीतिक परिदृश्य में लगातार सिकुड़ती जा रही कांग्रेस को दोबारा खड़ा करने के लिए पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने सुझाव दिए हैं. सिंह ने न्यू इंडिया की तर्ज पर न्यू कांग्रेस बनाने की वकालत की है, जिसमें नए विचारों और युवाओं को तरजीह दी जाए.

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि हमें युवा लोगों और नए विचारों वाला नया कांग्रेस बनाना चाहिए. उन्होंने लिखा कि, इस वक्त यह सख्त जरूरी है कि कांग्रेस नेतृत्व पार्टी की कार्यप्रणाली में बदलाव करे. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, 'मुझे पूरा विश्वास है कि राहुल जी इस अवसर पर आगे आकर ऐसा जरूर करेंगे.

Advertisement

इस वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही अपने ट्वीट में सवाल किया कि 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद बनी 'एंटनी कमेटी' या 'फ्यूचर चैलेंजेस कमेटी' की बनाई रिपोर्ट कहा है?दरअसल 2019 की चुनावी जंग में नरेंद्र मोदी का रथ रोकने के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. इसमें कांग्रेस का जोर देश की युवा पीढ़ी को अपनी ओर खींचने का है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement