क्या दरवाजे में दरार के साथ 15 घंटे उड़ता रहा एयर इंडिया का विमान?

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि बी777 एयरक्राफ्ट VT-ALH सैन फ्रांसिस्को में लैंड हुआ. लैंडिंग के बाद जहाज की निगरानी के वक्त दरवाजे के पास एक छोटा सा कट नजर आया. एयर इंडिया स्थानीय एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस एजेंसियों के जरिए इस परेशानी से निजात पाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
एयर इंडिया के विमान के गेट में दरार (सांकेतिक तस्वीर) एयर इंडिया के विमान के गेट में दरार (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

भारत की आधिकारिक विमानन सेवा एयर इंडिया एक बार फिर खराब कारणों से चर्चा में है. एयर इंडिया के विमान में सुरक्षा के मद्देनजर एक बड़ी चूक सामने आई है, जिसकी वजह से यह संस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. एयर इंडिया के विमान बोइंग 777 को मजबूरन सैन फ्रांसिस्को में रोक देना पड़ा क्योंकि एयर क्राफ्ट की चेकिंग के दौरान दरवाजे के पास एक मोड़ देखा गया.

Advertisement

नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे इस विमान में 225 यात्री सवार थे. रविवार शाम ही यह विमान दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हो चुका था. एयरलाइन के अधिकारियों ने कहा कि फ्लाइट एयर इंडिया 183 यात्रियों के बिना किसी शिकायत के लैंड हुआ. अब इस मामले में जांच की जा रही है कि कैसे दरवाजे के पास छेद हुआ.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 'बी777 एयरक्राफ्ट VT-ALH सैन फ्रांसिस्को में लैंड हुआ. लैंडिंग के बाद जहाज की निगरानी के वक्त दरवाजे के पास एक छोटा सा कट नजर आया. एयर इंडिया स्थानीय एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस एजेंसियों के जरिए इस परेशानी से निजात पाने की कोशिश कर रहा है. अगर समाधान नहीं होता तो भारत की ओर से इंजीनियर और सामान भेजे जाएंगे.'

इन सबके बीच एक बार फिर सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या जांच के दौरान विमान में यह स्क्रेच बना या उससे पहले ही यह दरार बनी थी. एयरलाइंस के मुताबिक इस एयर क्राफ्ट में दिल्ली में भी लोग सवार हुए. तब तक विमान की जांच पूरी कर ली गई थी. कहीं कोई शिकायत नहीं मिली थी.

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि विमान भेजे जाने से पहले जांच प्रक्रिया पूरी की जाती है. उस वक्त कोई समस्या नहीं थी. लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस वक्त विमान के गेट में दरार है. अभी एयरलाइन के अधिकारी समझ नहीं पा रहे हैं कि किस वजह से दरवाजे के पास यह क्षति हुई है.

विमानन मामलों के जानकार मोहन रंगनाथन का कहना है कि ग्राउंड पर क्षति हुई है. अगर यह उड़ान के दौरान होता तो इस तरह दरवाजे के पास मोड़ नहीं बनता. यह अंदर की ओर मुड़ा हुआ है.

उन्होंने कहा कि विमान के बाहरी हिस्से में आई इस क्षति के चलते दबाव में कुछ खास फर्क नहीं पड़ता. सवाल यह है कि दिल्ली में विमान के उड़ान भरने से पहले क्या इस पर गौर नहीं किया गया. इस विमान को सैन फ्रांसिस्को में उतरना था. यह होल बढ़ भी सकता था. किसी को इसके लिए जरूर जिम्मेदार ठहराना चाहिए.'

दरवाजे के पास मोड़

नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के बीच की दूरी 15,000 किलोमीटर है. इसे तय करने में लगभग 16 घंटे लगते हैं. फिलहाल इस विमान को रोक दिया गया है. नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को तक की फ्लाइट बिना किसी स्टॉपेज के है.

Advertisement

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, 'एआई 184, में वापसी के लिए 210 लोग सवार होने वाले थे. जिनमें से 50 यात्रियों को एआई174 में शामिल कर दिया गया है. 50 यात्रियों को अन्य विमानों में शिफ्ट कर दिया गया है. लगभग 25 लोगों ने यात्रा रद्द कर दी है. शेष यात्रियों के बारे में अभी फैसला नहीं लिया गया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement