दिल्ली के भोगल में लड़की की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के भोगल इलाके में शुक्रवार शाम 20 साल की लड़की का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी चाकू से वार करता रहा और लोग देखते रहे. घटना में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक घटना के बाद लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Advertisement
लड़की की चाकू मारकर हत्या (फोटो- अनुज मिश्रा) लड़की की चाकू मारकर हत्या (फोटो- अनुज मिश्रा)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

दिल्ली के भोगल इलाके में शुक्रवार शाम 20 साल की लड़की का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी चाकू से वार करता रहा और लोग देखते रहे. घटना में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक घटना के बाद लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा इस हमले में एक युवक घायल हो गया था.

पुलिस ने बताया था कि सीढ़ी चढ़ने को लेकर युवकों में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद यह विवाद हुआ था. मृतक की पहचान यासीन के रूप में हुई है, जबकि हमले में घायल हुए युवक की पहचान फरमान के रूप में हुई है. उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान शाहनवाज और राजू के रूप में हुई है. इसके अलावा हाल ही में दिल्ली में हत्याओं की घटनाओं को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस के बीच लेकर ट्विटर पर भिड़ंत देखने को मिली थी. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ रहे अपराध को लेकर दिल्ली पुलिस को कठघरे में खड़ा किया था, जिसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को आंकड़े गिनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement