कुंभ के लिए शुरू हो सकती है नई ट्रेन, दिल्ली से लगेंगे 8 घंटे

यह ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी, लेकिन कब इसकी शुरुआत की जाएगी, इसे लेकर तारीख को घोषणा नहीं की गई है. तेज स्पीड से चलने वाली यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच की दूरी कम करेगी, जिससे प्रयागराज में कुंभ के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा.

Advertisement
Train 18 Train 18

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

रेलवे प्रयागराज (इलाहाबाद) में कुंभ मेले के मद्देनजर अगले सप्ताह दिल्ली और वाराणसी के बीच बहु प्रतीक्षित ट्रेन 18 का वाणिज्यिक संचालन शुरू कर सकता है. बता दें कि कुंभ मेला 14 जनवरी से शुरू होगा, जिसके लिए यह व्यवस्था की जा सकती है. देश में मेक इन इंडिया के तहत बनी सेमी बुलेट ट्रेन ट्रेन- 18 का रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मुआयना किया.

Advertisement

ट्रेन 18 सुख सुविधाओं से रेल मंत्री काफी संतुष्ट दिखे. इस मौके पर रेल मंत्री ने बताया की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी और इन दोनों के बीच कानपुर और इलाहाबाद में इसका स्टॉपेज होगा.

उन्होंने बताया कि इस ट्रेन को हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे और इस बाबत उनसे वक्त मांगा गया है. हरी झंडी मिलते ही ट्रेन 18 को चलाने की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया ट्रेन 18 अपने सभी परीक्षणों में खरी पाई गई है. नई दिल्ली से वाराणसी के बीच में इस ट्रेन को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन को लेकर जो तमाम सुझाव आधिकारिक एजेंसियों के द्वारा दिए गए हैं. उनको पूरा करने के बाद ही इस ट्रेन को चलाया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने बताया नई दिल्ली से वाराणसी के बीच में इस ट्रेन को महज 8 घंटे का समय लगेगा. इस समय इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज गाड़ी में साढ़े 11 घंटे लगता है. ट्रेन 18 इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज रेलगाड़ी हो जाएगी.

ट्रेन 18 का किराया कितना होगा अभी तय किया जाना बाकी है. ट्रेन 18 को जिस रूट पर चलाया जाना है उस रूट पर पहले से ही गाड़ियों की भारी आवाजाही रहती है. ट्रेन 18 को नई दिल्ली से कानपुर होते हुए हावड़ा वाले ट्रेन रूट पर इलाहाबाद होते हुए वाराणसी ले जाया जाएगा.

गौरतलब है कि देश में बनी ट्रेन 18 को मोदी सरकार अपनी एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर लोगों के बीच ले जाना चाहती है. ऐसे में इलाहाबाद में होने जा रहा है कुंभ मेला और प्रवासी भारतीय सम्मेलन एक बड़ा अवसर होगा. रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सरकार की पूरी कोशिश है कुंभ मेले से पहले इस ट्रेन को शुरू कर दिया जाए, जिससे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान भी नई दिल्ली से जाने वाले एनआरआई इस गाड़ी का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement