फर्जी डिग्री मामले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक को कोर्ट ने भेजा समन

सुप्रीम कोर्ट के वकील सार्थक चतुर्वेदी ने टीएएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ फर्जी डिग्री मामले में याचिका दायर की थी. जिसके बाद कोर्ट ने समन जारी करते हुए अभिषेक बनर्जी को 25 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है.

Advertisement
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी (फाइल फोटो) टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

दिल्ली की एक विशेष अदालत ने फर्जी डिग्री मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को समन भेजा है.

सुप्रीम कोर्ट के वकील सार्थक चतुर्वेदी ने उनके खिलाफ याचिका दायर की थी जिसके बाद कोर्ट ने समन जारी करते हुए अभिषेक बनर्जी को 25 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है.

Advertisement

ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान शैक्षिक योग्यता और डिग्री की झूठी जानकारी देने का आरोप है. कोर्ट ने दायर एक शिकायत के आधार पर अभिषेक बनर्जी को नोटिस भेजा है.

अभिषेक बनर्जी पर आरोप लगा है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले नॉमिनेशन फॉर्म में BBA और MBA की डिग्री के बारे में कहा था कि उन्होंने आईआईपीएम कॉलेज दिल्ली से दोनों हासिल की है, जबकि यह जानकारी गलत है.

बता दें कि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की वीआईपी लोकसभा सीट डायमंड हॉर्बर से दूसरी बार सांसद बने हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार नीलांजन रॉय को हराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement