दिल्ली: केरल हाउस में बीफ पार्टी की खबर से माहौल गरमाया, भारी संख्या में पुलिस की तैनाती

सूचना के बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया. केरल हाउस के बाहर नई दिल्ली के डीसीपी और एसीपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Advertisement
दिल्ली स्थित केरल हाउस दिल्ली स्थित केरल हाउस

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

दिल्ली स्थित केरल हाउस के बाहर तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. दरअसल दिल्ली पुलिस को केरल हाउस के एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर ने लेटर लिख कर सूचना दी कि एनसीपी के कुछ कार्यकर्ता केरल हाउस में बीफ पार्टी करने वाले हैं.

इस सूचना के बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया. इसके बाद केरल हाउस के बाहर नई दिल्ली के डीसीपी और एसीपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Advertisement

इसके साथ ही एहतियातन जंतर मंतर से केरल हाउस की तरफ जाने वाले सभी रास्ते पुलिस ने बंद कर दिए हैं.

केरल में बीफ पर बवाल, गहरा है घाव
बता दें कि केंद्र सरकार के पशुवध नियम को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन के खिलाफ पूरे दक्षिण भारत में विरोध की एक लहर उठी. केरल में कांग्रेस और एलडीएफ ने केंद्र के फैसले का विरोध किया और जगह-जगह पर बीफ पार्टी का आयोजन किया. इसके साथ तमिलनाडु में भी विरोध के सुर तेज हुए.

इसके साथ ही केरल सरकार ने इस मुद्दे को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया. इस सत्र में केंद्र के पशुवध नोटिफिकेशन के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया. प्रस्ताव में कहा गया कि केंद्र सरकार को अपने इस आदेश को वापस लेना होगा. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि केंद्र का आदेश संघीय ढांचे के खिलाफ है. यही नहीं विधानसभा के सत्र के दौरान लंच टाइम में कई विधायक बीफ खाते हुए दिखे.

Advertisement

कांग्रेस विधायक ने बीफ खाकर तोड़ा व्रत
केंद्र के फैसले के खिलाफ कांग्रेस विधायक टीवी बलराम ने कोच्चि में खुलेआम बीफ खाकर व्रत तोड़ा. केंद्र सरकार के काटने के लिए मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर बैन लगाने के विरोध में कांग्रेस विधायक ने 19 साल बाद बीफ खाया. कोच्चि में उनके बीफ खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

खुलेआम हुई गौकशी, चढ़ा सियासी पारा
इससे पहले केरल में ही खुलेआम गाय काटने वाले यूथ कांग्रेस के आठ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. यूथ कांग्रेस के गिरफ्तार कार्यकर्ताओं में यूथ कांग्रेस के कन्नूर संसदीय क्षेत्र कमेटी के पूर्व नेता रिजिल मकुट्टी भी शामिल रहे. इन लोगों ने 27 मई को खुलेआम गाय काटा था, जिसके बाद मकुट्टी को इंडियन यूथ कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement