दिल्ली: कल से काला रिबन बांधकर काम करेंगी नर्सें

लंबे अरसे से केंद्र सरकार और नर्स फेडरेशन के बीच सातवें वेतन आयोग को लेकर बातचीत चल रही है. मगर अबतक कोई ठोस नतीजा नहीं आया है. स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा से हुई नर्स फेडरेशन की बातचीत भी बेनतीजा साबित हुई है.

Advertisement
अगर नहीं मानी केंद्र ने मांग तो हड़ताल पर जाएंगी नर्स अगर नहीं मानी केंद्र ने मांग तो हड़ताल पर जाएंगी नर्स

सबा नाज़ / मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

लंबे अरसे से केंद्र सरकार और नर्स फेडरेशन के बीच सातवें वेतन आयोग को लेकर बातचीत चल रही है. मगर अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से हुई नर्स फेडरेशन की बातचीत भी बेनतीजा साबित हुई है.

ऐसे में सातवें वित्त आयोग की सिफारिशों के विरोध में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक नर्सें काला रिबन बांध कर काम करेंगी. फेडरेशन की प्रमुख जीके खुराना ने बताया कि दिल्ली सरकार के सभी सरकारी अस्पताल, डिस्पेंसरी और क्लीनिक पर काम करने वाली नर्सें काला रिबन बांध कर काम करेंगी.

Advertisement

साथ ही फेडरेशन ने ये चेतावनी भी दी है कि यदि केंद्र सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो 2 सितंबर से ऑल इंडिया नर्सिंग फेडरेशन के बैनर तले नर्सें बेमियादी हड़ताल पर चली जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement