राजधानी दिल्ली में सड़कों का हाल किसी से छुपा नहीं है. सड़कें टूटी होने के कारण आए दिन सड़क पर हादसे होते रहते हैं. इन हादसों में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है वहीं कई लोग जिंदगी भर के लिए अपाहिज हो जाते हैं. इसके मद्देनजर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजाधानी की पांच साल पुरानी सड़कों की रिसर्फेसिंग करवाने का फैसला लिया है.
दिल्ली की लाइफ लाइन यहां की मुख्य सड़कें हैं. रिंग रोड या आउटर रिंग रोड की हालत बद से बदतर है. खासकर फ्लाई ओवर पर सड़कों का बुरा हाल है. अब दिल्ली सरकार ने नींद खोलते हुए कुछ सड़कों की मरम्मत का काम शुरू करवाने का फैसला लिया है. जन कल्याण विभाग के मंत्री सतेंद्र जैन ने नारियल तोड़कर मरम्मत के काम का उद्घाटन किया. इस योजना में जिन सड़कों की मरम्मत होगी वह हैं बाहरी रिंग रोड, आईआईटी से जिया सराय, क़ुतुब मीनार से चिराग दिल्ली-कालका जी की सड़कों की मरम्मत की जायेगी जिसकी अनुमानित लागत चालीस करोड़ बताई जा रही है.
वैसे तो इसके उद्घाटन में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और लगभग दर्जन भर विधायकों को उपस्थित रहना था लेकिन सतेंद्र जैन और चार विधायकों के अलावा इस उद्घाटन कार्यक्रम में कोई नहीं आया था. अब देखना होगा की दिल्ली वालों को इन टूटी हुई सड़कों से कब राहत मिलेगी.
सबा नाज़ / पंकज जैन