जंतर-मंतर: कश्मीर पर विपक्षी दलों का प्रदर्शन, शेहला रशीद भी शामिल

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) की अगुवाई में हो रहे इस सर्वदलीय विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद और कार्ति चिदंबरम मौजूद हैं. शरद यादव, वृंदा करात और शेहला रशीद भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं.

Advertisement
जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन (ANI) जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन (ANI)

तनुश्री पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

जम्मू-कश्मीर के स्थानीय नेताओं की रिहाई को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) की अगुवाई में इस सर्वदलीय विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद और कार्ति चिदंबरम मौजूद हैं. इसके अलावा आरजेडी नेता मनोज झा, शरद यादव, सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात, जम्मू कश्मीर की नेता शेहला रशीद समेत कई नेताओं ने कश्मीर में गिरफ्तार किए गए नेताओं को तुरंत रिहा करने की मांग की.

Advertisement

सर्वदलीय विरोध प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी को अपना प्रतिनिधि बना कर भेजा है. विपक्षी दलों के कई नेता मंच पर मौजूद हैं और कश्मीरी नेताओं की रिहाई की मांग कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से रामगोपाल यादव इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement