दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- सांसद शशिकला पुष्पा के खिलाफ न हो कड़ी कार्रवाई

तमिलनाडु से AIADMK की निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा को दिल्ली हाई कोर्ट से फौरी राहत मिल गई है. 22 अगस्त तक हाई कोर्ट ने शशि कला के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस को कोई कड़ी कारवाई न करने का निर्देश दिया है. शशिकला, उनके पति और बेटे पर उनकी नौकरानी ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है और तमिलनाडु पुलिस इस मामले में उनको गिरफ्तार करना चाहती है.

Advertisement
शशिकला पुष्पा शशिकला पुष्पा

सबा नाज़ / पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

तमिलनाडु से AIADMK की निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा को दिल्ली हाईकोर्ट से फौरी राहत मिल गई है. 22 अगस्त तक हाई कोर्ट ने शशि कला के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस को कोई कड़ी कारवाई न करने का निर्देश दिया है. शशिकला, उनके पति और बेटे पर उनकी नौकरानी ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है और तमिलनाडु पुलिस इस मामले में उनको गिरफ्तार करना चाहती है.

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट में शशिकला पुष्पा ने अपने और अपनी फैमिली के लिए अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी जिसपर उनको 22 अगस्त तक कानूनी मदद लेने के लिए समय दिया गया है. तबतक तमिलनाडु पुलिस को उनके खिलाफ कोई कड़ा कदम न लेने के लिए कहा गया है.

इससे पहले भी शशिकला पुष्पा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी जिस पर पिछले हफ्ते हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को उनकी सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement