गुरु नानक देव जयंती पर ऑड-ईवन से छूट देने की तैयारी में केजरीवाल सरकार

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार गुरु नानक देव जयंती पर जनता को ऑड-ईवन से छूट देने का विचार कर रही है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि 11 और 12 नवंबर को दिल्ली सरकार गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के समारोह के दौरान ऑड-ईवन योजना पर छूट देने का विचार कर रही है.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

  • 11-12 नवंबर को ऑड-ईवन पर छूट देने का विचार
  • 15 नवंबर तक दिल्ली में लागू रहेगा ऑड-ईवन

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर जनता को ऑड-ईवन से छूट देने का विचार कर रही है. इस बात की जानकारी दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को दी है.

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, '11 नवंबर और 12 नवंबर को दिल्ली सरकार गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के समारोह के दौरान ऑड-ईवन योजना पर छूट देने का विचार कर रही है.'

Advertisement
दिल्ली में सोमवार से ऑड-ईवन शुरू

दिल्ली में इस हफ्ते सोमवार से ऑड-ईवन शुरू किया गया और बुधवार को तीसरा दिन रहा. सड़कों पर सिर्फ आज ईवन नंबर की गाड़ियां नजर आईं. इससे पहले ऑड-ईवन के दूसरे दिन मंगलवार को सड़कों से ईवन नंबर की गाड़ियां नदारद नजर आईं.

सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी कम था. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चला रहे लोगों के चालान काटे गए. ऑड-इवन के दूसरे दिन यानी कल 562 चालान काटे गए, जबकि सोमवार को 271 चालान कटे थे. जबकि बुधवार को दिल्ली में ऑड-इवन के तहत 709 चालान हुए.

15 तक लागू रहेंगे ऑड-ईवन

दिल्ली में चौपहिया वाहनों के लिए लागू ऑड-ईवन योजना के दूसरे दिन मंगलवार को दोगुने चालान काटे गए. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सोमवार को राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम के उल्लंघन के लिए 192 चालान काटे गए थे, जबकि मंगलवार को 384 चालान काटे गए. दोनों ही दिन चालान सुबह आठ से दोपहर दो बजे के बीच काटे गए.

Advertisement

अगर आपकी गाड़ी के नंबर प्लेट का आखिरी नंबर ऑड यानी विषम संख्या है, यानी 1,3,5,7,9 है तो आप 5, 7, 9, 11, 13 और 15 तारीख को अपनी कार से दिल्ली की सड़कों पर फर्राटा भर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement