दिल्ली की एक अदालत ने भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) के पूर्व सीएमडी संजय सिंघल को जमानत दे दी है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शुक्रवार को ये आदेश दिया.
यह भी पढ़ें: कोयला खदान आवंटन: SC ने डीपी सिंह को नियुक्त किया स्पेशल प्रोसिक्यूटर
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते साल नवंबर माह में संजय सिंघल गिरफ्तार किया था. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA के तहत बैंक धोखाधड़ी मामले में 4025 करोड़ रुपये की ओडिशा में भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड की जमीन, इमारत, संयंत्र और मशीनरी को अटैच किया था.
मामले में अप्रैल 2019 में सीबीआई ने PNB, IDBI, UCO, OBC बैंकों के ऋण खाते से 2348 करोड़ रुपये को बीपीएसएल की कई कंपनियों में डायवर्ट करने और फंड के दुरुपयोग करने के मामले पर केस दर्ज किया था.
यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा का करीबी गिरफ्तार, बढ़ेंगी मुश्किलें
बता दें कि साल 2007-2014 के बीच 33 वित्तीय संस्थानों और बैंकों से 47024 करोड़ रुपये का ऋण लिया गया था और फिर रिपेमेंट पर फॉल्ट किया गया. सीबीआई की ओर से एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत जांच शुरू की थी.
aajtak.in