आसनसोल: पीड़ितों से मिला BJP डेलीगेशन, शाहनवाज बोले- ममता सरकार पर हमला

इस प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी नेता ओम माथुर, शाहनवाज हुसैन, बीडी राम और रूपा गांगुली शामिल हैं. जो हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर अमित शाह को रिपोर्ट देगा.

Advertisement
आसनसोल पहुंचा बीजेपी डेलिगेशन आसनसोल पहुंचा बीजेपी डेलिगेशन

जावेद अख़्तर / इंद्रजीत कुंडू

  • आसनसोल,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रामनवमी पर जुलूस के बाद भड़की हिंसा अब शांत होती दिख रही है. शनिवार को सूबे के राज्यपाल के.एन त्रिपाठी इलाके में दंगा प्रभावितों से मिले और शांति की अपील की, जिसके बाद आज बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल आसनसोल पहुंचा. यहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की.

इस प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी नेता ओम माथुर, शाहनवाज हुसैन, बीडी राम और रूपा गांगुली शामिल हैं. डेलीगेशन हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत के बाद अपनी रिपोर्ट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को देगा.

Advertisement

वहां पहुंचने के बाद बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट किया और राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभाई हैं.

कब हुई हिंसा

बर्धमान पश्चिम जिले के रानीगंज क्षेत्र में रामनवमी के जुलूस को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद हिंसा आसनसोल के दूसरे इलाकों तक फैल गई. पुलिस को इंटरनेट सेवा रोकनी पड़ी और तनावग्रस्त इलाकों में धारा 144 भी लगाई गई.

शनिवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के. एन. त्रिपाठी आसनसोल और रानीगंज के दंगा प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ितों से मिले. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को एक-दूसरे के त्योहारों का सम्मान करना चाहिए.

Advertisement

इससे पहले आसनसोल के बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो भी इलाके के दौरे पर गए थे. जिस दौरान उनकी झड़प भी देखने को मिली थी. वो लोगों की चमड़ी खींचने की धमकी देते हुए भी देखे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement