चार दिन तक लगातार 'बेहद खराब' हवा झेलने के बाद दिल्ली-एनसीआर देश का सबसे प्रदूषित इलाका बन गया है. इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट ने केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों का आंकलन किया और पाया कि 11 नवंबर से 15 नवंबर शाम 4 बजे तक ऐसे 11 शहर थे जहां पूरे हफ्ते हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' रही (AQI 400+). इन 11 शहरों में से 8 तो दिल्ली के आस पास ही थे.
गाजियाबाद का औसत AQI इस हफ्ते 454 रहा जो देश में सबसे ज्यादा था. गाजियाबाद से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और बागपत, उत्तर प्रदेश के शहर थे जो देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित थे. उसके बाद 5वें स्थान पर दिल्ली का नाम आया. दिल्ली के बाद हरियाणा के शहर फरीदाबाद, जींद, पानीपत, गुरुग्राम, हिसार और मानेसर में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब दिखी जहां हफ्ते का औसत AQI 400 से ऊपर था.
यह भी जानने योग्य बात है कि जहां 11 ऐसे शहर थे जहां की हवा बेहद खराब थी, वहीं इस हफ्ते पूरे देश में केवल 1 ही ऐसा शहर था जहां हवा अच्छी थी यानि AQI 50 या उससे कम था. केरल के कोच्चि शहर से सटे एल्लूर का औसत AQI 39 था.
दिल्ली का प्रदूषण नेताओं को नहीं लग रहा 'गंभीर '
दिल्ली एनसीआर इस समय बेहद खराब हवा की मार झेल रहा है लेकिन यहां के नेताओं को यह बात इतनी गंभीर नहीं लग रही.
शुक्रवार को संसद के शहरी विकास मंत्रालय की स्टैंडिंग कमिटी ने दिल्ली में प्रदूषण कम करने को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग रखी थी. लेकिन इस मीटिंग में कई सांसद और MCD के कमिश्नर शामिल नहीं हुए, जिससे इस मीटिंग को रद्द कर दिया गया.
एक तरफ जहां नेता प्रदूषण को कम करने के लिए होने वाली बैठक में अनुपस्थित रहे वहीं पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर भी इंदौर में जलेबी का लुल्फ उठाते दिखे, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली के सांसद की गंभीरता पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया...
जिस पर गौतम गंभीर ने भी पलटवार किया और कहा कि वे 'आप के मिनियन (कार्टून) द्वारा फैलाई गई झूठी बातों से उनको न आंके.'
सोशल मीडिया ने इसको हाथों-हाथ लिया. ट्विटर पर #ShameOnGautamGambhir (गौतम गंभीर शर्म करो) नंबर एक पर ट्रेंड करता रहा.
निखिल रामपाल