केजरीवाल के मंत्री ने दिल्ली सचिवालय में बुलाई 4 बैठकें, अधिकारियों के पहुंचने का इंतज़ार

दूसरी बैठक दोपहर 3 बजे दिल्ली सचिवालय में ही बुलाई गई है. रेवेन्यू विभाग की इस बैठक में शामिल होने के लिए विभाग की डिविजनल कमिश्नर मनीषा सक्सेना को बुलाया गया है. बैठक में कृषि भूमि के सर्कल रेट, कमला मार्केट में लगी आग के बाद मुआवजा देने के अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

पंकज जैन / देवांग दुबे गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

उपराज्यपाल के दफ्तर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने का आज 9वां दिन है.  इस बीच आम आदमी पार्टी(आप) सरकार और आईएएस अधिकारियों की तरफ से झगड़े को खत्म करने के लिए सकारात्मक बातचीत की पहल की गई है.

'आजतक' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक 'आप' सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को  4 अहम बैठकें दिल्ली सचिवालय में बुलाई हैं. बैठक के नोटिस के मुताबिक परिवहन विभाग की कमिश्नर वर्षा जोशी को दोपहर 2 बजे दिल्ली सचिवालय में 1000 इलेक्ट्रॉनिक बसों के अलावा अन्य मुद्दों पर बातचीत के लिए बुलाया गया है.

Advertisement

दूसरी बैठक दोपहर 3 बजे दिल्ली सचिवालय में ही बुलाई गई है. रेवेन्यू विभाग की इस बैठक में शामिल होने के लिए विभाग की डिविजनल कमिश्नर मनीषा सक्सेना को बुलाया गया है. बैठक में कृषि भूमि के सर्कल रेट, कमला मार्केट में लगी आग के बाद मुआवजा देने के अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.

तीसरी बैठक करीब 4 बजे होगी. प्रशासनिक सुधार की बैठक के लिए नोटिस जारी किया गया है. यह बैठक काफी अहम है. इसमें विभाग के सचिव राकेश बाली को बुलाया गया है. इस बैठक में डोर स्टेप डिलीवरी, ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल जैसे मुद्दों पर बातचीत होनी है.

इसके कुछ देर बाद शाम 5 बजे चौथी बैठक दिल्ली सचिवायल में होगी. आईटी विभाग की इस बैठक में विभाग के सचिव संदीप कुमार को बुलाया गया है. इस बैठक में स्कूलों में सीसीटीवी लगाने के साथ अन्य अहम मुद्दों पर बातचीत होगी.

Advertisement

वहीं मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके एलजी अनिल बैजल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 8 दिन में एलजी दिल्लीवालों के लिए 8 मिनट का वक़्त  भी नहीं निकाल पाए. इस बीच मंत्रियों को सकारात्मक पहल का दावा कर रहे आईएएस अधिकारियों के बैठक में पहुंचने का इंतजार है.

इस बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सिसोदिया को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिसोदिया पिछले 7 दिनों से एलजी दफ्तर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय और सत्येंद्र जैन के साथ अनशन पर बैठे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement