दिवाली के बाद भी राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण का लेवल अपने बेहद खतरनाक स्तर पर है और इसके अगले कुछ दिनों में कमी आने की कोई संभावना नहीं है. दिल्ली-एनसीआर में मेडिकल इमरजेंसी लगा दी गई है और स्कूलों में 5 नवंबर तक छुट्टी कर दी गई है. बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, आम लोगों को भी बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. हवा दमघोंटू हो गई है.
वायु प्रदूषण के गिरते स्तर के बीच नजर डालते हैं देश के 5 बड़े शहरों और दुनिया के 5 बड़े शहरों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीच कितना अंतर है और कितना खतरनाक है यहां की आबोहवा.
राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में सुबह 11 बजे जहां AQI 466 रिकॉर्ड किया गया तो वहीं अलीपुर में यह आंकड़ा 440 हो गया था. जबकि अशोक नगर में AQI का लेवल 441 रहा. हल्की बारिश के बाद शाम 7 बजे भी दिल्ली के स्तर में कोई खास सुधार नहीं आया बल्कि ज्यादा ही दिखा. शाम 7 बजे अलीपुर में AQI का लेवल 537 रहा, जबकि आनंद विहार में यह स्तर 621 दर्ज किया गया.
बाहर की हवा साफ
दुनिया के 5 बड़े और चर्चित शहरों के बारे में बात की जाए तो न्यूयॉर्क में आज शनिवार को AQI का स्तर स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे 15 रहा. जबकि फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे AQI 42 और लंदन में AQI 35 मापा गया. वहीं स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे ऑस्ट्रेलियाई शहर मेलबर्न का AQI 25 रहा. हालांकि चीन की राजधानी बीजिंग भी AQI के मामले में राजधानी दिल्ली से काफी बेहतर रही क्योंकि यहां स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे यह इंडेक्स 99 नापा गया.
दूसरी ओर, दिल्ली की तुलना देश के अन्य बड़े शहरों से करें तो मुंबई में शाम 6 बजे AQI का स्तर 38 रहा. कोलकाता में शाम 7 बजे AQI का स्तर 119 नापा गया. दिल्ली की तुलना में बेंगलुरू की हवा भी साफ-सुथरी रही और AQI के आधार पर शाम 6 बजे 45 नापा गया.
हालांकि लखनऊ में AQI का स्तर बेहद खराब रहा, लेकिन दिल्ली से सुधरा रहा. यहां पर AQI का लेवल 360 रहा. दिल्ली से सटे जयपुर की हवा भी बेहद खराब है क्योंकि यहां का AQI शाम 7 243 रहा.
10 प्रदूषित शहरों में 7 भारत के शहर
आईक्यूएयर एयरविज़ुअल एंड ग्रीनपीस की ओर से मार्च में जारी रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 10 शहरों में से सात भारत में हैं, और पांच तो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ही मौजूद हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से सटे गुरुग्राम, दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर साबित हुआ. 2018 के दौरान प्रदूषण स्तर के मामले में गुरुग्राम दुनिया के सभी शहरों से आगे रहा, हालांकि पिछले साल की तुलना में उसका स्कोर कुछ बेहतर हुआ है. शीर्ष पांच शहरों में चार शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का हिस्सा हैं जबकि एक पाकिस्तान का शहर है.
सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में गुरुग्राम के बाद क्रमशः गाजियाबाद, फैसलाबाद (पाकिस्तान), फरीदाबाद और भिवानी रहा. इसी सूची में छठा स्थान नोएडा का रहा, जबकि सातवें और नौवें पायदान पर क्रमशः पटना और लखनऊ रहे. शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों की सूची में आठवें स्थान पर चीन का होटन शहर है. 10वें और अंतिम पायदान पर लाहौर का नंबर रहा.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे ज्यादा 30 प्रदूषित शहरों में भारत के 22 शहर आते हैं. इस सूची में पांच शहर चीन के हैं, दो शहर पाकिस्तान के तथा एक शहर बांग्लादेश का है. तैयार किए गए इंडेक्स में PM 2.5 के नाम से जाने जाने वाले बारीक पार्टिकुलेट मैटर के आधार पर मापा गया. यह प्रदूषक तत्व फेफड़ों और रक्त में गहराई तक रम जाता है.
aajtak.in