दिल्ली: बहसबाजी के बाद दो युवकों ने की शख्स की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाहरी दिल्ली के रनहोला, गांधी चौक इलाके में बीती रात ई रिक्शा सवार युवक की बहसबाजी को लेकर दो आरोपियों ने चाकूओं से गोद कर युवक की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार होने लगे.

Advertisement
शख्स की हत्या की शख्स की हत्या की

तनसीम हैदर / कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:24 AM IST
  • चौकीदार ने बहादुरी दिखाते हुए एक आरोपी को धर दबोचा
  • चाकूओं से गोद कर युवक की निर्मम हत्या कर दी

बाहरी दिल्ली के रनहोला, गांधी चौक इलाके में बीती रात ई रिक्शा सवार युवक की बहसबाजी को लेकर दो आरोपियों ने चाकूओं से गोद कर युवक की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार होने लगे. इसके बाद पास में खड़े एक चौकीदार ने बहादुरी दिखाते हुए एक आरोपी को धर दबोचा, जबकि दूसरा आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया. वहीं बाद में आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी धर दबोचा है. फिलहाल रनहौला थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही वारदात में प्रयोग किया गया चाकू भी आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक का नाम दिलीप (26) था और वह तिलक एनक्लेव मोहन गार्डन का रहने वाला था. साथ ही पकड़े गए आरोपियों की पहचान लव कुमार उर्फ  पीयूष और दीपक उर्फ ऋतिक के रूप में हुई है. आरोपी दीपक फरीदकोट पंजाब का रहने वाला है. आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि बीती रात तकरीबन 11:00 बजे दोनों आरोपी मोहन गार्डन में जन्म दिन की पार्टी मानने के बाद वापिस ई रिक्शा से घर जा रहे थे.

उसी के ई-रिक्शा में दिलीप भी बैठा था. जो बात करने पर बार-बार किसी न किसी वजह से टोक रहा था. बार बार वह शोर नहीं करने और आराम से बैठने की बात बोल रहा था. बस इसी बात को लेकर आरोपियों की दिलीप से  बहसबाजी व हाथापाई हो गई थी. जहा गांधी चौक पर आरोपियों ने दिलीप को उतारकर हाथापाई की. और इस बीच आरोपियों ने दिलीप को चाकुओं से गोद दिया. और फिर दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी. लेकिन पास ही खड़े चौकीदार ने उनमें से लव कुमार उर्फ पीयूष  को पकड़ लिया था.

Advertisement

लव कुमार उर्फ पीयूष एक निजी फर्म में सेल्समैन का काम करता है. जबकि दीपक उर्फ ऋतिक  करीब 2 साल पहले लव कुमार के साथ कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था. जहा वह पिछले साल अपने घर वापस गया था और इस हफ्ते नौकरी की तलाश में वापिस दिल्ली आया था. वहीं मृतक दिलीप द्वारका के एक कपड़ों के शोरूम में काम करता था और तिलक एनक्लेव मोहन गार्डन इलाके में अपने रिश्तेदारों के साथ एक किराए के घर में रहता था. हालांकि, दिलीप मूलतः  उत्तराखंड के रुड़की इलाके का रहने वाला था. जहां उसके परिवार में पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है.

बदमाशों ने गोलियां बरसा की हत्या
उधर, एक अन्य घटना में गाजियाबाद देहात के मोदीनगर इलाके गांव शाहजहांपुर के रहने वाले मनोज उर्फ गुड्डू को दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी . गोली लगने से मौके पर ही मनोज की मौत हो गई. बदमाशो ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब मनोज घर से खाना खाने के बाद गांव के पास खड़े टावर पर बैठा था. गांव के लोगो ने बताया दर्जन से ज्यादा राउंड फायर मृतक पर किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement