बुरहान वानी के एनकाउंटर पर बोले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर- आतंकी को नहीं मारेंगे तो किसे मारें

रक्षा मंत्री ने साफ लफ्जों में चेतावनी भी दी कि जो लोग टीआरपी के लिए आतंकवादी के मारे जाने पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि देश की जनता ऐसे प्रसारण को मंजूर नहीं करती है, इससे चैनलों की लोकप्रियता भी घटेगी क्योंकि देश के खिलाफ जो भी बोलेंगे, उसे लोग पसंद नहीं करेंगे.

Advertisement
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

राकेश उपाध्याय / रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

करगिल विजय दिवस के मौके पर आतंकवादी बुरहान वानी के एनकाउंटर पर कुछ मीडिया में उठे सवालों पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.

दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए मनोहर पर्रिकर ने बगैर नाम लिए एक चैनल पर सवाल उठाया, ‘आखिर देश के खिलाफ बोलने का क्या मतलब है? एक आतंकवादी के मारे जाने पर कई चैनलों के प्रसारण में मैंने जो देखा है, वह सही नहीं है. आखिर कोई कैसे ये सवाल पूछ सकता है कि ‘इसको’ क्यों मारा? अब एक टेरेरिस्ट को नहीं मारेंगे तो किसको मारेंगे?’

Advertisement

'टीआरपी के लिए आतंकियों के मारे जाने पर सवाल न उठाएं'
रक्षा मंत्री ने साफ लफ्जों में चेतावनी भी दी कि जो लोग टीआरपी के लिए आतंकवादी के मारे जाने पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि देश की जनता ऐसे प्रसारण को मंजूर नहीं करती है, इससे चैनलों की लोकप्रियता भी घटेगी क्योंकि देश के खिलाफ जो भी बोलेंगे, उसे लोग पसंद नहीं करेंगे.

कहा- आतंकियों का महिमामंडन न करें
रक्षा मंत्री ने चंद पत्रकारों का नाम लिए बगैर कहा कि चीजों को ज्यादा उलझाकर देखना बंद करिए. जो सच है, वो छुपता नहीं है. आतंकवाद और आतंकवादी का महिमामंडन नहीं किया जाना चाहिए. मनोहर पर्रिकर ने संकेतों में ये भी साफ किया कि रणक्षेत्र में कांटे से कांटा निकालने की रणनीति पर चलना ही उपयुक्त होता है क्योंकि इसके बगैर काम बनता नहीं. बावजूद इसके ताकत का इस्तेमाल नियंत्रित तरीके से किया जाना चाहिए. शक्ति नियंत्रित रहने से ही ज्यादा बढ़ती है न कि बेलगाम हो जाने से.

Advertisement

पर्रिकर ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वो सशक्त और परमाणु हथियार से संपन्न भारत के पक्षधर थे और उन्होंने अपने कर्तृत्व और जीवन से अपनी आंखों के सामने भारत को शक्तिशाली बनाने का सपना साकार कर दिखाया.इस मौके पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और एबीवीपी के संगठन महामंत्री सुनील अंबेकर समेत तमाम नेता मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement