कोर्ट ने ED की मांग पर 1 दिन बढ़ाई अलगावादी नेता शब्बीर शाह की कस्टडी

ईडी ने शब्बीर शाह को कोर्ट में पेश किया उसके बाद 7 दिन की कस्टडी और बढ़ाने की मांग की. लेकिन इस मामले में जो जज पहले से मामले की सुनवाई कर रहे हैं, उनके किसी और काम में व्यस्त होने के कारण दूसरे कोर्ट में केस को आज के लिए ट्रांसफर कर दिया है और जज ने कहा कि क्योंकि वो इस मामले को शुरू से नहीं सुन रहे हैं लिहाजा वो एक दिन की कस्टडी ईडी को दे रहे हैं.

Advertisement
शब्बीर शाह शब्बीर शाह

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

पटियाला हाउस कोर्ट ने अलगावादी नेता शब्बीर शाह की ईडी की 1 दिन की कस्टडी बढ़ा दी है. इससे पहले शब्बीर शाह से ईडी 7 दिन से कस्टडी में पूछताछ कर रही है. मनी लॉन्ड्रिंग के 10 साल पुराने केस में शब्बीर शाह आरोपी हैं. कई बार वारंट जारी होने के बाद भी जब शब्बीर शाह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे तो पटियाला कोर्ट शाह के खिलाफ गैर जमानती वारेंट जारी कर दिए थे. कोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में अलगाववादी नेता के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया था. जिसके बाद ईडी ने कश्मीर से शब्बीर शाह को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

बुधवार को जब ईडी ने शब्बीर शाह को कोर्ट में पेश किया उसके बाद 7 दिन की कस्टडी और बढ़ाने की मांग की. लेकिन इस मामले में जो जज पहले से मामले की सुनवाई कर रहे हैं, उनके किसी और काम में व्यस्त होने के कारण दूसरे कोर्ट में केस को आज के लिए ट्रांसफर कर दिया है और जज ने कहा कि क्योंकि वो इस मामले को शुरू से नहीं सुन रहे हैं लिहाजा वो एक दिन की कस्टडी ईडी को दे रहे हैं. अब शब्बीर शाह को कल फिर पटियाला कोर्ट में पेश किया जाएगा. ये भी मुमकिन है कि एनआईए भी शब्बीर शाह की कस्टडी लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दे.

इससे पहले NIA ने कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद को भी टेरर फंडिंग के आरोप में पकड़ा है. ईडी ने शब्बीर शाह और हवाला डीलर मोहम्मद असलम वानी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत क्रिमिनल केस दायर किया था. श्रीनगर से पकड़े गए वानी ने दावा किया था कि उसने पिछले साल के दौरान शाह और उसके परिजनों को कई किस्तों में 2.25 करोड़ रुपये दिए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement