दुर्घटनाग्रस्त एसयू-30 विमान के पायलट का खून से सना जूता, अन्य सामान बरामद

खोज एवं बचाव दल में भारतीय सेना, वायुसेना और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी शामिल हैं. जांच दल को घटनास्थल से 28 मई को विमान का ब्लैकबॉक्स भी मिला था. भारती सेना के सूत्रों के मुताबिक, "खराब मौसम के बावजूद तलाशी अभियान जारी है. हालांकि, अभी तक दोनों पायलटों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है."

Advertisement
26 मई को विमान का मलबा बरामद हुआ था 26 मई को विमान का मलबा बरामद हुआ था

BHASHA

  • नई दिल्ली ,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

खोज एवं बचाव दलों को भारतीय वायुसेना के असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए सुखोई-30 लड़ाकू विमान के दोनों पायलटों में से एक का खून से सना जूता, आधा जला हुआ पैन कार्ड और वालेट मिला है.

खोज एवं बचाव दल में भारतीय सेना, वायुसेना और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी शामिल हैं. जांच दल को घटनास्थल से 28 मई को विमान का ब्लैकबॉक्स भी मिला था. भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, 'खराब मौसम के बावजूद तलाशी अभियान जारी है. हालांकि, अभी तक दोनों पायलटों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.'

Advertisement

हवाई रेकी के जरिए तेजपुर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर 26 मई को विमान का मलबा बरामद हुआ था. एसयू-30 ने नियमित प्रशिक्षण के लिए 23 मई को सुबह 10.30 बजे तेजपुर सैन्यअड्डे से उड़ान भरी थी लेकिन चीन सटे अरुणाचल प्रदेश के डोलसांग के पास से सुबह लगभग 11.10 बजे विमान का रडार से संपर्क टूट गया. तेजपुर देश के तीन आईएएफ सैन्यअड्डों में से एक है, जहां से सुखोई विमान उड़ान भरते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement