तिरुवनंतपुरम: CPM और BJP कार्यकर्ता आपस में भिड़े, 23 घायल

केरल के तिरुवनंतपुरम में सोमवार को CPM और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. घटना में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी. मुरलीधरन समेत करीब 23 लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement
कई घायलों को इलाज के लिए लाया गया अस्पताल कई घायलों को इलाज के लिए लाया गया अस्पताल

मोनिका शर्मा

  • तिरुवनंतपुरम ,
  • 14 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

केरल के तिरुवनंतपुरम में CPM और BJP कार्यकर्ता सोमवार देर शाम आपस में भिड़ गए. इस घटना में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी. मुरलीधरन समेत करीब 23 लोगों के घायल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, सभी घायलों को इलाज के लिए त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

दूसरी ओर, घटना के बाद जहां सीपीएम ने इलाके में, वहीं बीजेपी ने जिला स्तर पर हड़ताल की घोषणा की है. प्रदेश में इन दिनों स्कूलों की परीक्षाएं चल रही हैं, लिहाजा गाड़ि‍यों के परिचालन को नहीं रोका जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement