देश में अब तक कई डॉक्टर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इससे न सिर्फ केंद्र सरकार चिंतित है, बल्कि मेडिकल स्टाफ के अंदर भी डर बैठ गया है. हाल ही में कई डॉक्टर्स ने यह शिकायत की थी कि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी पीपीई किट कमी की वजह से मेडिकल स्टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का ज्यादा खतरा है.
अब फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने यह मांग की है कि डॉक्टर्स की सेफ्टी के लिए कोरोना संक्रमित हेल्थ केयर वर्कर्स का इलाज अलग अस्पताल में हो. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि डॉक्टर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लिखे खत में कोरोना वायरस से लगातार संक्रमित हो रहे डॉक्टर्स की बढ़ती संख्या को लेकर भी FORDA ने चिंता जताई है.
इसी तरह लोकनायक अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स को लेकर चिंता जताई है. एनएसथीसिया डिपार्टमेंट के दो रेजिडेंट डॉक्टर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोकनायक अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मेडिकल डायरेक्टर को एक खत भी लिखा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये दोनों रेजिडेंट डॉक्टर्स जिस हॉस्टल में रहते हैं, उसी हॉस्टल में रहने वाले एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसीलिए पत्र में लोकनायक अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने यह मांग की है कि रेजिडेंट डॉक्टर्स को उस हॉस्टल में न रखकर अलग से रहने की व्यवस्था कराई जाए. इस हॉस्टल में एक ही बाथरूम है और एक ही तरह के बर्तन इस्तेमाल किए जाते हैं, जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
लोकनायक अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने यह भी मांग रखी कि जो रेजिडेंस डॉक्टर्स कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उनके लिए अलग से सिंगल बेड वाले अटैच बाथरूम कमरे का भी इंतजाम किया जाए. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ दिनरात मेहनत कर रहे हैं. कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान कई बार डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ भी इस महामारी की चपेट में आ जाते हैं. इसके चलते स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों की चिंताएं बढ़ना लाजमी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
ईशा गुप्ता