कोरोना से कैसे लड़ें गर्भवती महिलाएं, विशेषज्ञों ने दी यह सलाह

गर्भवती महिलाओं को लेकर यह चिंता कुछ ज्यादा ही है. ऐसे में विशेषज्ञों की राय है कि व्यायाम, योगाभ्यास और टेलीकन्सल्टेशन से गर्भवती महिलाएं कोरोना को हरा सकती हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

  • डॉक्टरों की सलाह- घर पर ही करें व्यायाम
  • फोन या वीडियो कॉल पर ही लें परामर्श

देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है. पिछले 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. लोगों से बहुत जरूरी न होने पर घर से नहीं निकलने की अपील की जा रही है. हॉटस्पॉट चिन्हित कर उन इलाकों को पूरी तरह सील किया जा रहा है. परिवहन के साधनों का परिचालन ठप है. लोग घरों में हैं. ऐसे में चिंता इस बात को लेकर भी है कि लॉकडाउन की अवधि में लोग जब मॉर्निंग वॉक के लिए भी नहीं निकल पा रहे, वे घरों में खुद को फिट कैसे रखें.

Advertisement

गर्भवती महिलाओं को लेकर यह चिंता कुछ ज्यादा ही है. ऐसे में विशेषज्ञों की राय है कि व्यायाम, योगाभ्यास और टेलीकन्सल्टेशन से गर्भवती महिलाएं कोरोना को हरा सकती हैं. स्त्रीरोग विशेषज्ञ और प्रसूति रोग विशेषज्ञों ने गर्भवती महिलाओं को सलाह दी है कि वे गर्भ को संक्रमण से बचाने के लिए सावधानी बरतें और अवांछित वजन बढ़ने से बचाव के लिए घर पर ही व्यायाम करती रहें.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इन्टीग्रेटेड हेल्थ एंड वेलबीईंग (आईएचडब्ल्यू) काउंसिल की वेब समिट में चिकित्सकों और विशेषज्ञों ने गर्भवती महिलाओं के सामने कोरोना और लॉकडाउन के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर अपनी सलाह दी है, जिससे गर्भवती महिलाएं इन चुनौतियों से निपट सकें. विशेषज्ञों ने गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाने के साथ ही वजन को भी नियंत्रित रखने के लिए कई एक्सरसाइज बताईं. कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल की चीफ और प्रसूति एवं स्त्री रोग की सीनियर कन्सल्टेंट डॉक्टर अमिता शाह की सलाह है कि प्यूबिक बोन से गर्भाशय के ऊपर की दूरी की निगरानी के जरिए गर्भावस्था की प्रगति की जांच करें.

Advertisement

मधुकर रेनबो चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल नई दिल्ली की डायरेक्टर ओबेसिटी एंड गाइनकोलॉजी डॉक्टर जयश्री सुन्दर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में यह सलाह नहीं दी जाती कि ऐसी महिलाएं घूमें या एक्सरसाइज करें. गर्भवती महिलाओं को चाहिए कि वे घर पर ही अपनी एक्सरसाइज जारी रखें. वे घर से बाहर गए बिना ही अपनी कसरत घर के कमरों या फिर कॉरिडोर या छत पर भी कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि इन दिनों कई एप आ गए हैं, जिनके माध्यम से अपने कदमों को नापा जा सकता है. इससे यह पता चल जाएगा कि कितने कदम पैदल चल लिए.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जयश्री सुंदर ने योगाभ्यास को भी गर्भवती महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि घर के काम करना भी बुनियादी व्यायाम की तरह है. हमने गर्भवती महिलाओं में किसी प्रकार का वजन बढ़ते नहीं देखा है, जिन्होंने तीन सप्ताह के लॉकडाउन की अवधि के दौरान घरेलू काम किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए, क्योंकि इस दौरान कोई नौकरानी काम पर नहीं आ रही या फिर उपलब्ध नहीं है.

बच्चे की गति पर दें ध्यान

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर की कन्सलटेंट प्रसूति और स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर आदर्श भार्गव ने सोशल डिस्टेंसिंग का सावधानी पूर्वक पालन करने की सलाह दी और कहा कि साबुन से अपने हाथ कोहनी तक धोएं. गुनगुने पानी का सेवन करें. नमक डालकर पानी से गार्गल करें. संतुलित आहार का उपयोग करें और बच्चे की गति पर ध्यान दें. वहीं, आईएचडब्ल्यू काउंसिल के सीईओ कमल नारायण का कहना है कि बच्चे के जन्म के बाद भी उसकी निगरानी जरूरी है.

Advertisement

अस्पताल जाने से बचें

लगभग हर चिकित्सक ने गर्भवती महिलाओं को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाने से बचने और फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से ही चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी है. गौरतलब है कि देश में अब तक 13000 से अधिक लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement