मनोज तिवारी बोले- लॉकडाउन 3.0 में हर मोर्च पर नाकाम रही दिल्ली सरकार

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी शराब की कीमत बढ़ाए, हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन देश में रेड जोन में कहीं शराब की दुकानें नहीं खुल रही हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने ये फैसला क्यों किया.

Advertisement
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

  • रेड जोन में क्यों किया ठेका खोलने का फैसलाः मनोज तिवारी
  • पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाकर जनता की तोड़ दी कमर: तिवारी

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन 3.0 में हर मोर्च पर नाकाम साबित हुई है. उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने रेड जोन में क्यों शराब की दुकान खोलने का फैसला किया है.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी शराब की कीमत बढ़ाए, हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन देश में रेड जोन में कहीं शराब की दुकानें नहीं खुल रही हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने ये फैसला क्यों किया.

उन्होंने कहा कि राजधानी में शराब की दुकानों पर जिस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, उसके लिए सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार जिम्मेदार है. इसकी वजह से आने वाले दिनो में कोरोना संक्रमण बढ़ने का डर है .

केजरीवाल सरकार को घेरते हुए तिवारी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ दी गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक्साइज जरूर बढ़ाया है, लेकिन उसका बोझ आम जनता पर नहीं बल्कि तेल कंपनियों को होने वाले मुनाफे से वसूला जाएगा.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी की गई है. लॉकडाउन के बीच दामों में उछाल को लेकर सभी पार्टियां दिल्ली सरकार की आलोचना कर रही हैं. मंगलवार को बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा तो दूसरी ओर कांग्रेस ने भी हमला बोला था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौरतलब है कि दिल्ली में पेट्रोल पर वैट 27 से 30 फीसदी, जबकि डीजल का वैट 16.5 फीसदी कर दिया गया है. वहीं, ठेकों पर लगी भीड़ को देखते हुए सरकार ने शराब पर कोरोना चार्ज लगा दिया है. यह चार्ज 70 प्रतिशत है, जिससे शराब के दाम काफी बढ़ गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement