लॉकडाउन में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले, HC ने महिला आयोग और सरकार से मांगा जवाब

दिल्ली हाईकोर्ट ने सवाल किया कि कोरोना वायरस को डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत आपदा घोषित किया गया है या नहीं? क्या शहर में जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों को घरेलू हिंसा के मामलों को देखने के लिए कहा जा सकता है?

Advertisement
फाइल फोटो- ANI फाइल फोटो- ANI

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

  • मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए कर रखा है लॉकडाउन
  • लॉकडाउन के कारण लोग नहीं निकल पा रहे घर से बाहर, बढ़ रही घरेलू हिंसा
कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है. हिंदुस्तान में लॉकडाउन की वजह से लोगों का कामकाज ठप हो गया है और लोग घरों में कैद हो गए हैं. इसके चलते घरेलू हिंसा के मामलों में भी इजाफा देखने को मिला है.

लॉकडाउन में घरेलू हिंसा को रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL) लगाई गई है, जिस पर शुक्रवार को लंबी सुनवाई हुई. इसके बाद हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय महिला आयोग, दिल्ली महिला आयोग, दिल्ली सरकार और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से लिखित जवाब मांगा.

Advertisement

अदालत ने पूछा कि लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के शिकार लोगों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? इस दौरान याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि दिल्ली महिला आयोग घरेलू हिंसा को रोकने के लिए सिर्फ 17 अधिकारियों की नियुक्त की है, लेकिन इनके मोबाइल नंबर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

याचिकाकर्ता ने कहा कि जो महिलाएं घरेलू हिंसा को झेल रही हैं, उनको इन अधिकारियों के नंबर और हेल्पलाइन नंबर नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे वो घरेलू हिंसा होने पर संपर्क नहीं कर पा रही हैं. लिहाजा हेल्पलाइन नंबरों को सभी तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

इस बीच कोर्ट ने सवाल किया कि कोरोना वायरस को डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत आपदा घोषित किया गया है या नहीं? क्या शहर में जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों को घरेलू हिंसा के मामलों को देखने के लिए कहा जा सकता है?

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में यह सवाल भी उठा कि क्या घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के प्रावधानों का इस्तेमाल किया जा सकता है? आपको बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मोदी सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है, जो 3 मई तक चलेगा. लॉकडाउन की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और घरेलू हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement