30 एयरपोर्ट पर जांच-रिंगटोन से जागरुकता, कोरोना से निपटने के लिए ये उपाय कर रही सरकार

कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत में कई मोर्चों पर तैयारी की जा रही है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच इस मसले पर बैठक हुई.

Advertisement
पूरी दुनिया के लिए संकट बना है कोरोना वायरस (फोटो: पीटीआई) पूरी दुनिया के लिए संकट बना है कोरोना वायरस (फोटो: पीटीआई)

आशुतोष मिश्रा / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

  • भारत में कोरोना वायरस के 43 केस
  • हर्षवर्धन और केजरीवाल के बीच बैठक
  • फोन पर लोगों को किया जा रहा सचेत

भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के असर के बीच सोमवार को एक बार फिर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने समीक्षा बैठक की. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, इस वायरस की चपेट में 60 से अधिक देश हैं ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की.

Advertisement

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने जानकारी दी कि अभी तक भारत में कोरोना वायरस के 43 केस सामने आए हैं, इनमें से तीन को ठीक किया जा चुका है. देश के अलग-अलग हिस्सों में जांच शुरू की जा रही हैं और लोगों को इससे बचने की सलाह दी जा रही है. अभी देश में कोरोना वायरस की जांच करने के लिए 46 लैब चालू हैं.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हम लोगों को फोन पर कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसके तहत रिंग टोन के दौरान कोरोना वायरस को लेकर सचेत किया जा रहा है.

हर्षवर्धन के मुताबिक, देश के 30 एयरपोर्ट पर हर यात्री की स्क्रीनिंग की जा रही है. अबतक कुल 8 लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है. जनवरी में सिर्फ 7 एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग शुरू की गई थी. अब सरकार की ओर से जिला स्तर पर इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि अगर कोई कोरोना से संक्रमित होता है तो उसकी तुरंत पहचान की जा सके.

Advertisement

कोरोना वायरस: इटली में सरकार ने लगाया प्रतिबंध तो हजारों लोग लगे भागने

होली नहीं मनाएंगे केजरीवाल

बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया कि शहर में कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है. अब लोकल लेवल पर भी स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि हर किसी की जांच की जा सके. अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिलाया कि जो व्यक्ति स्वस्थ है उसे मास्क की जरूरत नहीं है.

केजरीवाल ने कहा कि इस बार कोरोना वायरस और दिल्ली में हुई हिंसा की वजह से वो होली नहीं मनाएंगे. दिल्ली में कोरोना वायरस के अबतक 4 केस सामने आए हैं. दिल्ली सीएम ने कहा कि शहर में जगह-जगह लाउड स्पीकर के जरिए, पम्फलेट के जरिए इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मेट्रो और बसों की लगातार सफाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement