कोरोना वैक्सीन डेवलपमेंट को लेकर PM मोदी ने की बैठक, अब तक की प्रोग्रेस पर हुई बात

भारत में कोरोना वैक्सीन डेवलपमेंट की प्रक्रिया में फिलहाल 30 से अधिक भारतीय वैक्सीन विकास के अलग-अलग चरणों में हैं और कुछ ट्रायल स्तर पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हीं सब चीजों के मद्देनजर कोरोना से लड़ने के लिए चल रही तैयारियों को लेकर चर्चा की.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी  (फाइल-PTI) PM नरेंद्र मोदी (फाइल-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

  • भारत के कोरोना पीड़ितों की संख्या 50 हजार के करीब
  • कोरोना से जुड़े 30 से अधिक वैक्सीन पर रिसर्च जारी है
दुनियाभर के अन्य देशों की तरह भारत में भी कोरोना वायरस का कहर बरप रहा है और यहां पर मरीजों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन डेवलपमेंट, ड्रग डिस्कवरी, डायग्नोसिस और टेस्टिंग पर टास्क फोर्स टीम के साथ बैठक की और अब तक के डेवलपमेंट के बारे में जानकारी हासिल की.

भारतीय वैक्सीन कंपनियां अपनी गुणवत्ता, विनिर्माण क्षमता और वैश्विक उपस्थिति के लिए जानी जाती हैं. इसके अलावा, वे प्रारंभिक चरण के वैक्सीन डेवलपमेंट रिसर्च में नवोन्मेषक के रूप में सामने आए हैं. इसी तरह, भारतीय शिक्षा और स्टार्ट-अप भी इस क्षेत्र में आगे बढ़े हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

भारत में कोरोना वैक्सीन डेवलपमेंट की प्रक्रिया में 30 से अधिक भारतीय वैक्सीन विकास के अलग-अलग चरणों में हैं और कुछ ट्रायल स्तर पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हीं सब चीजों के मद्देनजर कोरोना से लड़ने के लिए चल रही तैयारियों को लेकर चर्चा की.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह भी देखा गया है कि पूरे देश में प्रयोगशालाओं के लिंकेज के साथ, आरटी-पीसीआर एप्रोच और एंटी बॉडी का पता लगाने के लिए दोनों स्तर पर बड़े पैमाने पर वृद्धि हुई है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement